.

ग्लेन मैकग्रा ने कहा- भारतीय बल्लेबाज किस तरह एंडरसन को खेलेंगे यह महत्वपूर्ण

उन्होंने विराट कोहली की भारतीय टीम को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को संभल कर खेलने की भी हिदायत दी है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Jul 2018, 08:05:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैकग्रा ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार और ऑलराउंडर जसप्रीत बुमराह के टेस्ट टीम से बाहर हो जाने पर चिंता जताई है। साथ ही उन्होंने विराट कोहली की भारतीय टीम को इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को संभल कर खेलने की भी हिदायत दी है।

उन्होंने कहा,'एंडरसन बड़े खिलाड़ी साबित होंगे। यह देखना होगा कि भारतीय बल्लेबाज उनकी स्विंग का सामना कैसे करते हैं। अगर भारतीय बल्लेबाज सफल रहे तो वह काफी लाभदायक होगा।'

उन्होंने कहा,' यह बेहद रोमांचक होने वाला है। मुझे लगता है भारतीय टीम ने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत काफी अच्छी की। बल्लेबाजी उनकी ताकत है। मैने सुना कि जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार चोट के कारण बाहर हो गए हैं, ऐसे में गेंदबाजी का लाइनअप देखना दिलचस्प होगा।'

मैकग्रा ने कहा,' स्पिनर्स ने भारत में अच्छा किया है। शेन वार्न को भी वहां गेंदबाजी करने में मजा आता था। वह हमेशा कहते थे अगर गेंद स्विंग होगी तो टर्न भी होगी। भारतीय गेंदबाजों को अगर जीतना है तो इंग्लैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन करना होगा ।'

और पढ़ें: श्रीलंका के दानुष्का गुणाथिलका 6 मैचों के लिए निलंबित