.

Ind Vs Eng 1st ODI: भारत ने इंग्‍लैंड को 66 रन से हराया, मैच खत्‍म

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का पहले वनडे मैच आज

Sports Desk
| Edited By :
23 Mar 2021, 10:04:46 PM (IST)

नई दिल्ली :

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले वन डे मैच में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 66 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे और इंग्‍लैंड को 318 रन बनाने थे, लेकिन इंग्‍लैंड की पूरी टीम 42.1 ओवर में मात्र 251 रन ही बना सकी और इस तरह से इंग्‍लैंड की टीम इस मैच को 66 रन से हार गई. तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला ही मैच जीतने के बाद अब टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में बल्‍लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और फील्‍डर्स सभी का पूरा योगदार रहा. हर खिलाड़ी ने अपना 100 फीसद दिया, चाहे वो नए डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी हों, या फिर पुराने वे खिलाड़ी जो 50 से भी ज्‍यादा वन डे मैच खेल चुके हैं. सीरीज का दूसरा मैच पुणे में ही 26 मार्च को खेला जाएगा. 

21:31 (IST)

इससे पहले भारतीय टीम की ओर से दिए गए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की शुरुआत तो अच्‍छी रही. सलामी बल्‍लेबाज जॉनी बेयरस्‍टो और जेसन रॉय ने मिलकर टीम को मजबूती देने की कोशिश की. दोनों ने बिना नुकसान के टीम का स्‍कोर 135 रन तक पहुंचा दिया, लेकिन इसी बीच जेसन रॉय आउट हो गए. इसके बाद भी दो रन ही और जुड़े थे कि टीम के आलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स भी चलते बने. पहला विकेट गिरने के बाद इंग्‍लैंड की टीम कभी भी संभल ही नहीं पाई. बड़ी बात ये रही कि टी20 में शानदार गेंदबाजी करने वाले शार्दुल ठाकुर ने यहां भी धारदार गेंदबाजी की और वन डे में अपना डेब्‍यू करने वाले प्रसिद्ध कृष्‍णा ने भी अपने पहले ही मैच में सभी को चकित सा कर दिया. 

21:31 (IST)

भारत और इंग्‍लैंड के बीच पहले वन डे मैच में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड को 66 रन से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 50 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर 317 रन बनाए थे और इंग्‍लैंड को 318 रन बनाने थे, लेकिन इंग्‍लैंड की पूरी टीम 42.1 ओवर में मात्र 251 रन ही बना सकी और इस तरह से इंग्‍लैंड की टीम इस मैच को 66 रन से हार गई. तीन वन डे मैचों की सीरीज का पहला ही मैच जीतने के बाद अब टीम इंडिया ने सीरीज पर 1-0 की बढ़त बना ली है. टीम इंडिया की इस जीत में बल्‍लेबाजों से लेकर गेंदबाजों और फील्‍डर्स सभी का पूरा योगदार रहा. हर खिलाड़ी ने अपना 100 फीसद दिया, चाहे वो नए डेब्‍यू करने वाले खिलाड़ी हों, या फिर पुराने वे खिलाड़ी जो 50 से भी ज्‍यादा वन डे मैच खेल चुके हैं. सीरीज का दूसरा मैच पुणे में ही 26 मार्च को खेला जाएगा. 

21:17 (IST)

इंग्‍लैंड के नौ विकेट गिरे, टीम इंडिया जीत के करीब

21:05 (IST)

इंग्‍लैंड के सात विकेट गिर गए हैं और टीम का स्‍कोर अभी 237 रन ही हुआ है. अब टीम इंडिया जीत के काफी करीब है और पहले ही वन डे में जीत हासिल कर सीरीज में बढ़त बनाने की कोशिश की जा रही है. 

20:12 (IST)

इंग्‍लैंड की आधी टीम पवेलियन लौट गई है. जबकि टीम का स्‍कोर अभी 176 रन ही है. पांच में से दो विकेट प्रसिद्ध कृष्‍णा ने लिए और तीन विकेट शार्दुल ठाकुर ने अपने नाम किए. 

20:09 (IST)

इंग्‍लैंड का चौथा विकेट गिर गया है. अब टीम का स्‍कोर 175 रन है और टीम संकट में फंसती नजर आ रही है. 

19:33 (IST)

इंग्‍लैंड की टीम को दूसरा झटका लगा है. टीम के आलराउंडर बेन स्‍टोक्‍स एक रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्‍हें प्रसिद्ध कृष्‍णा ने आउट किया. इस तरह से अब तक इंग्‍लैंड के जो दो विकेट गिरे हैं, वे दोनों प्रसिद्ध ने ही लिए हैं. 

19:21 (IST)

इंग्‍लैंड का पहला विकेट गिर गया है. सलामी बल्‍लेबाज जेसन रॉय 46 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्‍हें प्रसिद्ध कृष्‍णा ने आउट किया. सूर्य कुमार यादव ने शानदार कैच लपका. 

18:48 (IST)

भारत के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्‍लैंड ने अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं. टीम के दोनों सलामी बल्‍लेबाज जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्‍टो इस वक्‍त क्रीज पर हैं. 

18:34 (IST)

 जेसन रॉय और बटलर ने दी इंग्‍लैंड को अच्‍छी शुरुआत

17:45 (IST)

पहले वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 317 पन बनाए और इंग्लैंड को 318 का लक्ष्य दिया. भारत की ओर से शिखर धवन ने 98, लोकेश राहुल ने 62 और डेब्यू मैच में क्रुणाल पांड्या ने 58 और कप्तान विराट कोहली ने 56 रन बनाए.

 

17:34 (IST)

पांड्या के बाद लोकेर राहुल ने भी अपना अर्धशतक पूरा किया

17:33 (IST)

अपने पहले वनडे में क्रुणाल पांड्या ने अर्धशतक पूरा किया. ये डेब्यू में सबसे तेज अर्धशतक है.

 

16:50 (IST)

हार्दिक पांड्या एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हार्दिक को बेन स्टोक्स ने आउट किया

 

16:37 (IST)

शिखर धवन अपने 18वें शतक से चूके. धवन 98 रनों पर आउट हुए. भारत का स्कोर 197/4

 

16:18 (IST)

श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर मार्क वुड का शिकार बने

 

16:02 (IST)

विराट कोहली 56 रनों पर वार्क वु़ड का शिकार बने. विराट कोहली का कैच आदिल रशिद ने लपका.

भारत का स्कोर 169/2

 

15:45 (IST)

विराट कोहली ने 61वां अर्धशतक पूरा किया. 50 गेंदों पर कप्तान विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया 

15:24 (IST)

शिखर धवन ने आदिल रशिद को छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ टीम इंडिया के 100 रन भी पूरे हुए.

 

15:12 (IST)

20 ओवर्स के बाद भारत ने एक विकेट के नुकसान पर 87 रन बनाए . विराट कोहली और शिखर धवन क्रीज पर है

 

 

14:50 (IST)

बेन स्टोक्स ने रोहित शर्मा को 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा, भारत का स्कोर 64 /1 

 

14:42 (IST)

भारतीय टीम ने अपने 50 रन पूरे कर लिए है. इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने काफी सारे गेंजबादी में बदलाव किए हैं लेकिन धवन और रोहित की जोड़ी टिकी हुई है

14:20 (IST)

मार्क वु़ड की गेंद पर  कवर्स के ऊपर से रोहित शर्मा ने करार शॉर्ट लगाकर टीम इंडिया के स्कोर को 30 पर पहुंचाया. 9 ओवर्स के बाद भारत ने अपना एक भी विकेट नहीं गंवाया है और 34 रन बना लिए हैं.

 

1st ODI. 8.6: M Wood to R Sharma (17), 4 runs, 34/0 https://t.co/MiuL1l0V2V #INDvENG @Paytm

— BCCI (@BCCI) March 23, 2021
14:03 (IST)

भारत ने 6 ओवर्स तक बिना किसी नुकसान पर 15 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा और शिखर धवन दोनों क्रीज पर है.

 

13:31 (IST)

भारत के लिए रोहित शर्मा और शिखर धवन ओपनिंग करने के लिए लिए आए है

13:15 (IST)

इंग्लैंड की टीम- जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन, जोस बटलर, सैम बिलिंग्स, मोइन अली, सैम कुरन, टॉम कुरन, आदिल रशिद, मार्क वुड

 

 

13:13 (IST)

भारत की टीम- रोहित शार्म, शिखर धवन, विराट कोहली, लोकेश राहुल, श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव

13:04 (IST)

पहले वनडे में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया