.

Ind Vs Aus 3rd Test: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 103/2

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है.

Sports Desk
| Edited By :
09 Jan 2021, 12:49:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus 3rd, Day 3 Test Stumps: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं और 197 रनों की बढ़त हासिल की है. भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे

12:32 (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में चल रहे तीसरे टेस्ट का तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है. तीसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में दो विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं और 197 रनों की बढ़त हासिल की है. भारत ने पहली पारी में 244रन बनाए थे.

 

स्कोरकार्ड (दूसरी पारी)

ऑस्ट्रेलिया विल पुकोवस्की 10डेविड वॉर्नर 13मार्नस लाबुशेन 47*स्टीव स्मिथ 29*

भारतीय गेंदबाजी जसप्रीत बुमराह 26/0मोहम्मद सिराज 20/1नवदीप सैनी 28/0आर अश्विन 28/1

---------

भारत (पहली पारी)  (244/10)शुभमन गिल 50चेतेश्वर पुजारा 50

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजीजोश हेजलवुड 43/2पैट कमिंस 29/4

12:29 (IST)

लाबुशेन ने एक और चौका  28.5 पर लगाया और स्कोर को 100 के पार पहुंचाया

12:09 (IST)

स्टीव स्मिथ ने एक शानदार चौका लगाते हुए स्कोर को 90 के पार पहुंचा.

 

12:02 (IST)

स्टीव स्मिथ और लाबुशेन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हुई

 

11:51 (IST)

स्टीव स्मिथ ने पहली पारी की फॉर्म को बरकरार रखते हुए तेजी से खेलना शुरु किया. इसी बीच 20.5 पर बुमराह को एक चौका लगा दिया

11:37 (IST)

आर अश्विन ने स्टीव स्मिथ ने 17.5 पर आगे बढ़कर चौका लगा दिया

11:34 (IST)

लाबुशेन जबरदस्त फॉर्म में हैं दिख रहे हैं और भारत पर लगातार अटैक कर रहे हैं,

 

11:27 (IST)

नवदीप सैनी पर मार्नस लाबुशेन ने फिर से अटैक किया और स्कोर को आगे बढ़ा दिया.

 

11:20 (IST)

ड्रिंक्स ब्रेक बाद अश्विन की खराब शुरुआत की, लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया के खाते में एक चौका जोड़ा

 

10:58 (IST)

आर अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर को आउट किया और मैच में भारत को वापसी करवाई, वॉर्नर 13 रन बनाकर आउट हुए.

 

10:51 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज लाबुशेन ने दूसरे एंड अटैक करना जारी रखा है और उन्होंने अब नवदीप सैनी को चौका लगाया.

10:45 (IST)

मोहम्मद सिराज पर मार्नस लाबुशेन को पुल करते हुए चौका लगाया और स्कोर को आगे बढ़ा दिया

10:39 (IST)

डेविड वॉर्नर के बल्ले से एक शानदार चौका निकाला

 

10:36 (IST)

ऑस्ट्रेलिया का पहला विकेट मोहम्मद सिराज ने लिया और पुकोवस्की को चलता किया. पुकोवस्की 10 रन बना कर आउट 

 

10:22 (IST)

जसप्रीत बुमराह को पुकोवस्की ने कट करते हुए चौका लगाया और पारी को आगे बढ़ाया

 

10:12 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की पारी शुरू हुई और पहले ओवर में पुकोवस्की ने बुमराह को चौका लगाया

09:47 (IST)

भारत की पहली पारी 244 रनों पर ढेर हो गई है.

भारत की पहली पारी शुभमन गिल 50रोहित शर्मा 26 चेतेश्वर पुजारा 50अजिंक्य रहाणे 22 हनुमा विहारी 4ऋषभ पंत 36रवींद्र जडेजा 28*आर अश्विन 10नवदीप सैनी 3जसप्रीत बुमराह 0मोहम्मद सिराज 6 

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजीमिचेल स्टार्क 61/1जोश हेजलवुड 43/2पैट कमिंस 29/4नाथन लॉयन 87/0कैमरुन ग्रीन 11/0मार्नस लाबुशेन 11/0

09:41 (IST)

99.6 ओवर पर जडेजा ने एक बार फिर से चौका गया. अब जडेजा के साथ मोहम्मद सिराज खेल रहे हैं,

 

09:25 (IST)

मोहम्मद सिराज ने कैमरुन ग्रीन को शानदार चौका लगाया

 

09:22 (IST)

रवींद्र जडेना ने आक्रामक शॉट्स खेलते हुए लगातार दो चौके लगाए. 

 

3rd Test. 96.5: M Starc to R Jadeja (11), 5 runs extras NB, 221/9 https://t.co/xHO9oit5X4 #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) January 9, 2021
09:17 (IST)

बुमराह यून्य पर रन आउट हुए और भारत का नौवां विकेट गिरा

09:09 (IST)

भारत को नवदीप सैनी के रुप में 8वां झटका लगा और स्टार्क ने उन्हें तीन रन पर आउट किया

08:56 (IST)

आश्विन 10 रन के स्कोर पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए.

08:52 (IST)

कदमों का इस्तेमाल करते हुए अश्विन ने लॉयन को चौका लगा 

 

08:46 (IST)

अश्लिन ने जोश हेजलवुडको 89.4 पर चौका लगाकर स्कोर 200 किया

08:35 (IST)

पैट कमिंस ने चेतेश्वर पुजारा को 50 रनों पवेलियन भेजा और भारत को छठा झटका दिया

 

08:28 (IST)

चेतेश्वर पुजारा ने पूरा किया अपना अर्धशतक, करियर का 26वीं जबकि इस सीरीज की पहली हाफ सेंचुरी लगाई. जबकि इसकी अगली गेंद पर पंत अपना विकेट गंवा बैठे

 

 

3rd Test. 87.4: WICKET! R Pant (36) is out, c David Warner b Josh Hazlewood, 195/5 https://t.co/xHO9oit5X4 #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) January 9, 2021
08:24 (IST)

86.3 पर चेतेश्वर पुजारा ने पैट कमिंस को चौका लगाया. इससे पहले पैट कमिंस छोटी गेंदों से पुजारा पर अटैक कर रहे थे.

 

07:55 (IST)

81.4 पर ऋषभ पंत ने जोश हेडलवुड को दूसरे सेशन का पहला चौका लगाया 

 

07:48 (IST)

दूसरे सेशन को भारतीय बल्लेबाड पुजारा और पंत 180 रनों के आगे से शुरू किया

07:03 (IST)

तीसरे दिन का पहला सेशन खत्म हो गया है, भारत ने अजिंक्य रहाणे और हनुमा विहारी का विकेट गंवाया है.

भारत- 180/4

चेतेश्ववर पुजारा- 42*

ऋषभ पंत -29*

 

06:45 (IST)

ऋषभ पंत ने मिचेल स्टार्क को अपरकट मार टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया जबकि ऑस्ट्रेलिया द्वारा बनाए गए दबाव को कम किया 

 

06:39 (IST)

73.2 पर ऋषभ पंत ने लाबुशेन को चौका लगाया और स्कोर को 167 रन पर पहुंचाया.

 

06:30 (IST)

पुजारा ने एक बार फिर से नाथन लॉयन पर अटैक जारी रखा और एक शानदार चौका लगाकर स्कोर को 158 तक पहुंचाया

06:20 (IST)

69.3 पर ऋषभ पंत ने नाथन लॉयन को चौका लगाया.

 

06:10 (IST)

भारत को हनुमा विहारी के रुप में चौथा झटका लगा. विहारी और पुजारा खेल रहे थे कि 67.2 पर नाथन लॉयन की गेंद पर विहारी ने मिड ऑफ पर शॉट लगाया और दोनों की कॉल की गड़बड़ के कारण जोश हेजलवुड ने विकेट पर सीधा थ्रो मारी और विहारी को आउट किया. विहारी 4 रन बनकार आउट हुए.

 

05:56 (IST)

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपना बल्लेबाजी गीयर बदल लिया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों पर अटैक करना शुरू किया. नाथन लॉयन पर काउंटर अटैक करने के बाद पुजारा ने जोश हेजलवुज को चौका जड़ा.

 

05:48 (IST)

तीसरे दिन का ड्रींक ब्रेक लिया गया है. पुजारा और विहारी क्रीज पर है जबकि रहाने आउट हो चुके हैं.

भारत- 132/3

पुजारा 27*

विहरी 1*

05:42 (IST)

अजिंक्य रहाणे के आउट होने के बाद भारतीय खेमे  में एक चौका आया. ये चौका पुजारा ने नाथन लॉयन को लगाया और स्कोर को 125 तक पहुंचा दिया. इसके बाद एक और चौका पुजारा ने कट की दिशा में मारा और स्कोर 129 किया.

 

3rd Test. 61.3: N Lyon to C Pujara (24), 4 runs , 129/3 https://t.co/xHO9oit5X4 #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) January 9, 2021
05:11 (IST)

भारत को तीसरे दिन तीसरा झटका कप्तान अजिंक्य रहाणे के रुप में लगा जिन्हें पैट कमिंस ने आउट किया, रहाणे  22 रन बनाकर आउट हुए

 

05:10 (IST)

नाथन लॉयन की गेंद पर अजिंक्य रहाणे ने छक्का लगाया, ये दिन का पहला जबकि भारत की पारी का दूसरा छक्का था

04:59 (IST)

अजिंक्य रहाणे ने स्टार्क को चौका लगाकर तीसरे दिन की पहली बाउंड्री लगाई

 

04:32 (IST)

तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है और भारत ने अपनी पारी क 96 रनों से आगे बढ़ाया और पहले ओवर में 100 रन पूरे किए