.

सचिन तेंदुलकर ने ऑस्ट्रेलिया से हार पर किया भारत का बचाव, बोले- टीम इंडिया जल्द वापसी करेगी

टीम इंडिया को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद बयानबाजी और आलोचनाओं का दौर शुरु हो चुका है। ऐसे में भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए टीम के कम बैक की उम्मीद की है।

News Nation Bureau
| Edited By :
26 Feb 2017, 11:44:08 AM (IST)

नई दिल्ली:

टीम इंडिया को पहले मैच में मिली शर्मनाक हार के बाद बयानबाजी और आलोचनाओं का दौर शुरु हो चुका है। ऐसे में भारत के महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया पर भरोसा जताते हुए टीम के कम बैक की उम्मीद की है।

सचिन 21 किलोमीटर की दिल्ली मैराथन में शिरकत करने के लिए रविवार को दिल्ली पहुंचे। जहां सचिन ने आईडीबाई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस नई दिल्ली मैराथन के दूसरे सीरीज में मैराथन को फ्लैग ऑफ किया। जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित हुआ दिल्ली मैराथन में सचिन ने टीम इंडिया के प्रदर्शन की बात की सचिन ने कहा,'हम सीरीज नहीं हारें हैं, एक हार का मतलब यह नहीं होता कि हम वापसी नहीं कर सकते हैं।'

यह भी पढ़ें- आईडीबीआई फेडरल लाइफ इंश्योरेंस दिल्ली मैराथन में दौड़ते दिखेंगे कई नामचीन सितारे

इसके अलावा सचिन ने आगे कहा, 'हम अपनी टीम की स्प्रिंट को जानते हैं, मुझे पता है वह वापसी करेंगे। मैच में अच्छे और मुश्किल दोनों तरह के हालात बनते हैं। इससे देखने को मिलता है कि कोई टीम दोबारा अपने पैरों पर कैसे खड़ी हो जाती है।'

Knowing the spirit of our team,I know they'll fight back;There're good&tough moments,it's all about hw you stand back on your feet-Tendulkar pic.twitter.com/MoDVJ1mr5X

— ANI (@ANI_news) February 26, 2017

इसके पहले सहवाग ने भी भारतीय टीम का समर्थन करते हुए टीम इंडिया के जख्मों पर मरहम लगाया था। सहवाग ही सिर्फ सहवाग नहीं ऑस्ट्रेलिया के हाथ भारत के हार के बाद क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने अपने ट्विटर पेज पर लिखा 'भारत के लिए यह एक चेतावनी है। ऑस्ट्रेलिया टीम को इस शानदार जीत के लिए बधाई।' अपने दूसरे ट्वीट में कैफ ने लिखा 'क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, मुझे दोबारा टेस्ट मैच देखने के लिए मजबूर करने के लिए धन्यवाद। कोहली और कुंबले के प्लेयर जरूर वापसी करेंगे।'

Thank u @CricketAus for making me watch tests again.Was going too easy for us.Kohli & @anilkumble1074 's boys will definitely bounce back.

— Mohammad Kaif (@MohammadKaif) February 25, 2017


यह भी पढ़ें- विराट का जलवा बरकरार,ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी जीते कोहली, चुने गये 2016 के सर्वश्रेष्ठ कप्तान

क्रिकेटर हरभजन सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीवन स्मिथ के बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए अपने ट्विटर पेज पर लिखा 'एक ऐसे पिच पर जो पिच नहीं था और हर गेंद खेलना मुश्किल था वहां स्टीवन स्मिथ के शानदार पारी के लिए उन्हें नमन करता हूं।' अपने दूसरे ट्वीट में हरभजन ने लिखा 'इस पिच पर अविश्वसनीय प्रदर्शन के लिए श्रेय ऑस्ट्रेलिया को जाता है। यहां से उम्मीद करना चाहिए कि आगे हम अच्छा ट्रैक पर खेलेंगे और सही नतीजे मिलेंगे।'

Credit to @CricketAus 4 playing unbelievable well on tht wicket.let's hope we play on good tracks frm here onwards nd get th right results

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) February 25, 2017

टीम इंडिया की हार के साथ ऑस्ट्रेलिया टीम की बधाईयों का तांता लग गया। ऑस्टेलियाई टीम के शानदार प्रदर्शन पर ऑस्ट्रेलिया टीम के बड़े खिलाड़ियों ने अपने टीम को बधाई दी। खुद कप्तान स्टीव स्मिथ ने अपने खिलाड़ियों को 4502 दिन बाद मिली जीत के लिए गर्व जताया। 

So proud of the boys today. First Test win in India in 4502 days (2004) what an amazing feeling!

— Steve Smith (@stevesmith49) February 25, 2017

See what happens when you bowl the right line and length. Well done SOK! Perfect ✅ https://t.co/9thtXZXbGz

— Brett Lee (@BrettLee_58) February 25, 2017

Prepare a Beach India and you bring the opposition into the game ... my thoughts on cricket for the day ... #JustSaying #IndvAus

— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) February 25, 2017