.

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ T20-वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, वनडे से कार्तिक हुए बाहर

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है.

News Nation Bureau
| Edited By :
15 Feb 2019, 05:54:00 PM (IST)

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 मैचों की टी-20 और पांच वनडे मैचों की सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है. एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने भारतीय टीम की घोषणा कर दी है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद आराम के लिए बाहर किए गए जसप्रीत बुमराह की टीम इंडिया में वापसी हुई है. विराट कोहली टी-20 और वनडे सीरीज की बतौर कप्तान कमान संभालेंगे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो वनडे के लिए टीम

विराट कोहली (कैप्टन), रोहित शर्मा (उपकप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायुडु, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, विजय शंकर, रिषभ पंत, सिद्धार्थ कौल, केएल राहुल.

टी-20 सीरीजे के लिए टीम इस प्रकार है
विराट कोहली( कप्तान), रोहित शर्मा( उपकप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, रिषभ पंत, दिनेश कार्तिक, महेंद्र सिंह धोनी( विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, विजय शंकर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव.

इसे भी पढ़ें: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ उठाया दूसरा बड़ा कदम, राजदूत अजय बिसारिया को दिल्ली बुलाया

दिनेश कार्तिक को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया है. वहीं केएल राहुल एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी करने में कामयाब रहे हैं. उन्हें वनडे और टी-20 दोनों टीमों में शामिल किया गया है. वहीं रिषभ पंत को चयनकर्ताओं ने एक और मौका दिया है. उन्हें वनडे और टी-20 टीम में शामिल किया गया है.