.

Ind Vs Aus 4th Test: पहले दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया 274/5

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है

Sports Desk
| Edited By :
15 Jan 2021, 01:07:34 PM (IST)

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Brisbane Test Day 1 Stumps: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन ने शतक लगाया और 108 रन की पारी खेली. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन और कैमरुन ग्रीन नाबाद हैं.

13:03 (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन टेस्ट का पहला दिन खत्म हो गया है. पहले दिन के खेल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर 274 रन बना लिए हैं. मार्नस लाबुशेन ने शतक लगाया और 108 रन की पारी खेली. पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान टिम पेन और कैमरुन ग्रीन नाबाद हैं.

12:58 (IST)

टी नटराजन पर अटैक करते हुए ग्रीन ने एक चौका अपने खाते में डाला और स्कोर को 260 के पार पहुंचा दिया. इसके बाद इसी ओवर की एक और गेंद पर टिम पेन ने चौका लगा दिया. 271 रनों तक पहुंचाया

 

4th Test. 85.5: T Natarajan to T Paine (38), 4 runs , 271/5 https://t.co/gs3dZfCcVQ #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
12:45 (IST)

टी नटराजन की गेंद पर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान टिम पेन ने चौका लगा अपने स्कोर में इजाफा किया.

 

12:35 (IST)

80.6 पर टिम पेन ने वॉशिंगटन सुंदर को चौका लगाया और स्कोर 250 किया

11:55 (IST)

इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को स्कैन के लिए लेकर जाया गया है. 35.5 पर उन्हें ग्रोइन में खिंचाव हुई था जिसके बाद एक गेंद रोहित शर्मा ने डाली. वो कुछ देर मैदान के बाहर होने के बाद फिर आए लेकिन अब बीसीसीआई ने ऐलान किया है कि वो स्कैन के लिए गए हैं.

 

11:53 (IST)

कैमरून ग्रीन ने सुंदर को चौका लगाया और स्कोर को 223 तक पहुंचाया

 

11:30 (IST)

108 रनों के स्कोर पर टी नटराजन ने शतक लगा चुके मार्नस लाबुशेन को आउट किया.

 

11:25 (IST)

मैथ्यू वेड के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए कैमरुन ग्रीन ने आते ही चौका लगा दिया.

 

11:18 (IST)

मैथ्यू वेड को टी. नटराजन ने आउट किया और अपना पहला टेस्ट विकेट लिया 

11:12 (IST)

लाबुशेन ने अपना शतक पूरा किया. ये उनका सीरीज में पहला जबकि करियर का पांचवां शतक है

 

11:07 (IST)

लाबुशेन ने चौका लगाकर खुद को शतक के करीब पहुंचाया

 

10:46 (IST)

तीसरा सेशन शुरू होते ही ऑस्ट्रेलिया ने काउंटर अटैक करना शुरू कर दिया.

 

10:15 (IST)

ब्रिस्बेन टेस्ट का दूसरा सेशन खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलियाई टीम को टीम इंडिया के गेंदबाजों ने रन बनाने के लिए तरसा दिया है. दूसरे सेशन को मेजबान टीम ने 154 रन पर 3 विकेट के नुकसान पर खत्म किया.

10:05 (IST)

लाबुशेन के बल्ले से एक और चौका आया और ऑस्ट्रेलिया ने 150 रन पूरे किए

10:02 (IST)

शार्दुल ठाकुर पर अटैक करते हुए मार्नस लाबुशेन ने पुल करते हुए शॉट लगाया और चौका हासिल किया. इसकी अगली गेंद पर फिर से चौका लगाया.

 

 

4th Test. 51.3: S Thakur to M Labuschagne (64), 4 runs , 145/3 https://t.co/gs3dZfCcVQ #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
09:55 (IST)

मैथ्यू वेड ने एक चौका जड़ टीम का स्कोर 136 पर पहुंचाया

 

09:53 (IST)

मैथ्यू वेड के बल्ले से एक और चौका थर्ड मैन की तरफ आया 

 

09:46 (IST)

मार्नस लाबुशेन ने नटराजन को शानदार चौका लगाया और खुद  पर पहुंचे

 

09:42 (IST)

मैथ्यू वेड ने सुंदर को चौका लगाया

 

09:41 (IST)

लाबुशेन ने अपना अर्धशतक पूरा किया और ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला 

08:55 (IST)

तेज गेंदबाज नवदीप सैनी को ग्रोइन में कुछ परेशानी आई है जिसके कारण वो बाहर चले गए हैं.

08:47 (IST)

मैथ्यू वेड ने आते ही सुंदर का स्वागत चौके से किया

08:44 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका स्टीव स्मिथ के रुप में लगा जब उन्हें वॉशिंगटन सुंदर ने आउट किया 

 

08:33 (IST)

31.1 पर लाबुशेन ने नवदीप सैनी को शानदार चौका लगाया

08:18 (IST)
07:33 (IST)

ब्रिस्बेन टेस्ट का पहले दिन का पहला सेशन खत्म हुआ. ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट के नुकसान पर 65 रन बना लिए है. स्मिथ और लाबुशेन क्रीज पर

 

07:08 (IST)

स्मिथ काफी अच्छी फॉर्म में दिख रहे हैं और उन्होंने लगातार चौके लगाना शुरू कर दिया है

07:01 (IST)

स्टीव स्मिथ ने तेज खेलते हुए एक के बाद एक चौके लगाए और स्कोर 50 के पार पहुंचा दिया

 

4th Test. 18.6: S Thakur to S Smith (25), 4 runs , 57/2 https://t.co/gs3dZfCcVQ #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
06:56 (IST)

17.6 पर मार्नस लाबुशेन ने मोहम्मद सिराज को एक कड़क स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका हासिल किया.

 

06:35 (IST)

मोहम्मद सिराज की गेंद ने बाय के जरिए चौका दिया 

 

06:29 (IST)

शार्दुल ठाकुर को स्टीव स्मिथ ने एक शानदार चौका लगाया और स्कोर को आगे बढ़ाया. इसके बाद अगली गेंद पर भी चौका जड़ दिया.

 

4th Test. 12.4: S Thakur to S Smith (13), 4 runs , 33/2 https://t.co/gs3dZfCcVQ #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) January 15, 2021
06:10 (IST)

शार्दुल ठाकुर ने मार्कस हैरिस को पांच रन पर वॉशिंगटन सुंदर के हाथों कैच करवाया

 

06:00 (IST)

मोहम्मद सिराज की छोटी गेंद पकर मार्नस लाबुशेन ने पुल करते हुए चौका लगाया

05:43 (IST)

तीसरे ओवर में मोहम्मद सिराज की गेंद पर लाबुशेन ने फाइन लेग पर चौका लगाया 

 

05:37 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका पहले ओवर में वॉर्नर के रुप में लगा जिन्हों मोहम्मद सिराज ने एक रन पर चलता किया.

 

05:10 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन : डेविड वॉर्नर, मार्कस हैरिस, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरुन ग्रीन, टिम पेन, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, नाथन लॉयन और जोश हेजलवुड

 

05:10 (IST)

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन: अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, मयंक अग्रवाल, ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और टी नटराजन

 

 

05:01 (IST)

ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया