.

Ind Vs Aus: तीसरे दिन का खेल खत्म, ऑस्ट्रेलिया को 2 रनों की बढ़त

भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए हैं जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बना चुकी है

Sports Desk
| Edited By :
28 Dec 2020, 12:31:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

Ind Vs Aus Boxing Day Test Day 3: बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खत्म हो गया है. तीसरे दिन तक भारत ने इस मैच में पूरी तरह पकड़ बना ली है. भारत ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया पर 131 रनों की बढ़त बनाई थी. ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 133 रन बना चुकी है और भारत की लीड को पीछे छोड़ दो रन की बढ़त बनाई है. 

12:29 (IST)

तीसरे दिन का खेल खत्म हो गया है और ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट के नुकसान पर 133 रन बनाए जबकि दो रनों की बढ़त हासिल की.

 

12:28 (IST)

कैमरुन ग्रीन ने अश्विन को चौका लगाया और एक रन की बढ़क हासिल की.

 

11:51 (IST)

इसके बाद कैमरुन ग्रीन ने जडेजाको चौका लगा दिया और स्कोर 119 तक पहुंचाया

11:50 (IST)

पैट कमिंस ने जडेजा को बड़ा शॉट लगाते हुए चौका अपने नाम किया

11:26 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका टिम पेन के रुप में लगा, 99 पर ऑस्ट्रेलिया अब अपने 6 विकेट गंवा चुके हैं,

 

11:13 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका ट्रेविस हेड के रुप में लगा, हेड 17 रन बना कर आउट. ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/5

 

11:04 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड के रुप में चौथा झटका लगा, वेड ने 40 रन बनाए जबकि ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 98/4 रन है

 

10:18 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका स्मिथ के रुप में लगा. बुमराह की गेंद पर शफल करते हुए स्मिथ ऑफ साइड पर आए और लेग स्टंप पर गेंद लगी और आउट हुए.

 

10:16 (IST)

ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाड मैथ्यू वेड को चौका मिला लेकिन मयंक अग्रवाल से मिस फील्ड हुआ और चौका मिल गया.

 

10:03 (IST)

भारत और ऑस्ट्रेलिय के बीच तीसरा सेशन शुरू हो गया है.

09:44 (IST)

तीसरे तीन का दूसरा सेशन खत्म, ऑस्ट्रेलिया ने बनाए 65/2

09:38 (IST)

जसप्रीत बुमराह को 26.3 पर मैथ्यू वेड ने स्ट्रेट ड्राइव लगाकर चौका मारा और स्कोर 64 किया

 

09:24 (IST)

मैथ्यू वेड ने मोहम्मद सिराज को चौका लगाकर ऑस्ट्रेलिया के स्कोर को आगे बढ़ाया

 

09:04 (IST)

आर अश्विन ने लाबुशेन को 28 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेजा

ऑस्ट्रेलिय 42/2

 

09:00 (IST)

मोहम्मद सिराज की गेंद पर मैथ्यू वेड ने कट करते हुए चौका अपने नाम किया

 

08:29 (IST)

जसप्रीत बुमराह को मार्नस लाबुशेन ने चौका लगाया

 

08:27 (IST)

10 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया सिर्फ 21 रन बना चुका है.

07:53 (IST)

ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी का पहला झटका जो बर्न्स के रुप में लगा. जो बर्न्स सिर्फ 4 रन बना पाए.

 

07:41 (IST)

ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी शुरु हो गई है. भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 131 रनों की लीड दी है

 

06:55 (IST)

326 पर भारत ऑल आउट, ऑस्ट्रेलिया को 131 रन की लीड. भारत का आखिरी विकेट अश्विन के रुप में गिरा 

 

06:51 (IST)

114.3 पर जोश हेजलवुड ने अश्विन को  प्वाइंट पर कैच आउट करवाया, अश्विन 14 पन बना कर आउट

 

06:47 (IST)

113.5 पर भारत को लगात 8वां झटका , उमेश यादव 9 रन बनाकर आउट भारत का स्कर 325 रन 8 विकेट के नुकसान पर

 

06:44 (IST)

113 ओवर्स के बाद भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 323 हो गया है. टीम इंडिया के लिए इस वक्त उमेश यादव और आर अश्विन क्रीज पर हैं. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के दिए 195 रनों को पार कर लिया है और 128 रन से आगे हैं.

06:29 (IST)

109.2 पर उमेश यादव ने लॉयन को चौका लगाया और लीड को 120 तक पहुंचाया 

 

06:15 (IST)

भारत और रवींद्र जडेजा के रुप में सातवां झटका लगा. जडेजा 57 रनों पर आउट 

 

06:00 (IST)

रवींद्र जडेजा ने नाथन लॉयन को शानदार चौका जड़ा और खुद 55 रन पर पहुंचे

 

05:42 (IST)

रवींद्र जडेजा ने अपना अर्धशतक पूरा किया जबकि भारत ने 100 रनों की लीड बनाई 

05:39 (IST)

भारत को पहला झटका, अजिंक्य रहाणे 112 रनों पर आउट.

 

05:16 (IST)

94.5 पर जडेजा के बल्ले से बहारी किनारा लगा और तीसरे दिन का पहला चौका आया

भारत का स्कर 289/5