.

Ind vs Aus 1st Test: पहले टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार, 8 विकेट से जीता ऑस्ट्रेलिया

एडिलेड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. भारत द्वारा दिए गए 90 रनों को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अब चार मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे हैं. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से होने वाला है.

Sports Desk
| Edited By :
19 Dec 2020, 01:36:20 PM (IST)

नई दिल्ली:

Ind vs Aus 1st Pink Ball Test : एडिलेड में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन ही हार का सामना करना पड़ा. भारत द्वारा दिए गए 90 रनों को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने दो विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. अब चार मैच की सीरीज में टीम इंडिया 0-1 से पीछे हैं. दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से होने वाला है.

 

13:24 (IST)

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को हराया,अब ऑस्ट्रेलिया सीरीज में 0-1 से आगे हैं

 

 

13:19 (IST)

मार्नस लाबुशेन पवेलियन लौट लेकिन ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए 8 रनों की जरुरत है.

 

13:18 (IST)

जो बर्न्स ने अश्विन को स्वीप करते हुए 19.2 पर शानदार चौका लगाया और ऑस्ट्रेलिया को जीत के करीब पहुंचाया 

 

13:07 (IST)

33 रनों के स्कोर पर मैथ्यू वेड पवेलियन लौटे. वेड को साहा ने रन आउट किया. ऑस्ट्रेलिया को अभी भी जीत के लिए 20 रन चाहिए.

13:00 (IST)

जो बर्न्स ने अश्विन को  15.2 पर कदमों का इस्तेमाल करते हुए चौका लगाया, इसके बाद एक गेंद छोड़ फिर से चौका लगा दिया और स्कोर को बढ़ाया.

ऑस्ट्रेलिया 63/0

1st Test. 15.2: R Ashwin to J Burns (25), 4 runs , 59/0 https://t.co/fxaVmC6qAK #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) December 19, 2020
12:30 (IST)

8.1 की पहली गेंद पर ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने फाइन लेग पर चौका लगाया और स्कोर को आगे बढ़ाया. इसके बाद 8.3 पर भी वेट से कट करते हुए प्वाइंट पर बांउड्री लगाई.

 

1st Test. 8.1: U Yadav to M Wade (25), 4 runs , 43/0 https://t.co/fxaVmC6qAK #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) December 19, 2020
12:28 (IST)

जो बर्न्स ने अटैकिंग क्रिकेट खेलते हुए बुमराह पर चौके लगाए

 

12:25 (IST)

6.6 पर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर जो बर्न्स ने शानदरा चौका लगाया 

 

12:20 (IST)

दूसरे सेशन की शुरुआत में टीम इंडिय के गेंदबाजों ने दवाब बनाने की कोशिश लेकिन ऑट्रेलिया के ओवनर्स ने रन बनाना शुर कर दिया. 6 ओवर्स के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 20 रन बनाए  

 

 

11:36 (IST)

तीसरे सेशन का पहला सेशन खत्म हुआ और अभी तक ऑस्ट्रेलिया ने 15 रन बना लिए हैं

 

 

11:22 (IST)

90 रनों का लक्ष्य हासिल करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को मैथ्यू वेड ने जबरदस्त शुरुआत दी.

 

1st Test. 0.2: U Yadav to M Wade (4), 4 runs , 4/0 https://t.co/fxaVmC6qAK #AUSvIND

— BCCI (@BCCI) December 19, 2020
11:02 (IST)

मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट होकर पवेलियन लौट गए और भारत की पारी 36 रनों पर खत्म हुई, ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए अब बस 90 रनों की जरुरत है.

 

 

10:50 (IST)

जोश हेजलवुड ने अपना पांच विकेट पूरे किए और हनुमा विहारी को 8 रनों पर चलता किया

 

10:47 (IST)

अब एक छोर से विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज हनुमा विहारी के ऊपर रनों को आगे बढ़ने की जिम्मेदारी है.

10:42 (IST)

अश्विन आते ही पवेलियन लौट गए और जोश हेजलवुड ने उन्हें 0 पर रवाना किया

 

 

10:39 (IST)

टीम इंडिया को सातवां झटका साहा के रुप में लगा,  साहा 4 रन बनाकर आउट हुए.

 

10:12 (IST)

विराट कोहली पैट कमिंस का शिकार बेन और पवेलियन लौट गए अब भारत के छह विकेट गिर चुके हैं

10:06 (IST)

जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया को एक और झटका दिया और भारत की पवेलियन लौटी , अजिंक्य रहाणे 0 पर आउट

 

 

10:02 (IST)

मयंक अग्रवाल 9 रन बनाकर जोश हेजलवुड का शिकार बने. टीम इंडिया का स्कोर अब 15 रन है. विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे क्रीज पर

 

09:56 (IST)

भारत को तीसरे दिन चेतेश्वर पुजारा के रुप में तीसरा झटका लगा. पुजारा बुमराह के बाद बल्लेबाजी करने आए थे लेकिन वो शून्य पर पवेलियन लौट गए. ये विकेट पैट कमिंस मे लिया.

 

09:50 (IST)

10 ओवर्स के बाद भारत ने बनाए 15 रन, चेतेश्वर पुजारा और मयंक अग्रवाल क्रीज पर

09:40 (IST)

भारत को तीसरे दिन दूसरा झटका जसप्रीत बुमराह के रुप में लगा. पैट कमिंस ने उन्हें अपनी गेंद पर कैच आउट किया.

 

09:35 (IST)

6.3 पर मिचेल स्टार्क की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने तीसरे दिन का चौका लगाया.

 

09:29 (IST)

भारत के लिए तीसरे दिन पारी की शुरूआत करने के लिए मयंक अग्रवाल और जसप्रीत बुमराह आए है. दूसरी दिन भारत ने पृथ्वी शॉ का विकेट गंवाया था जिसके बाद बुमराह नाइट वॉटमैन के रुप में आए थे.