.

Women's World Cup: भारत की हार पर पीएम मोदी सहित अन्य हस्तियों ने क्या कहा, जानिए

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 9 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम चौथी बार विश्व चैंपियन बन गई। मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाईयां मिल रही है।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jul 2017, 06:34:27 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारतीय टीम को 9 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही इंग्लैंड की टीम चौथी बार विश्व चैंपियन बन गई। भारतीय टीम 2005 वर्ल्ड कप के बाद दूसरी बार फाइनल में पहुंच कर हार गई। फाइनल के इस नजदीकी मुकाबले में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन अंतिम ओवरों में टीम इंडिया के बल्लेबाज लड़खड़ा गए।

हालांकि, इस हार के बावजूद सभी ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम की जमकर प्रशंसा की। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सचिन तेंदुलकर और विरेंद्र सहवाग जैसे नाम शामिल हैं।

मैच के बाद सोशल मीडिया पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन के लिए बधाईयां मिल रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट में लिखा कि, 'आज हमारी महिला क्रिकेटरों ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन दिया। सभी ने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान अपने दृढ़ता और हुनर का असाधारण परिचय दिया है। हमें टीम पर गर्व है।'

इसके अलावा राजनीति, खेल जगत और बॉलीवुड की हस्तियों ने भी महिला क्रिकेटरों के प्रदर्शन की सराहना की है। राहुल गांधी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि 'टीम इंडिया ने बढ़िया खेला। आज के मैच का परिणाम आपके पक्ष में नहीं गया, लेकिन आपने कई दिलों को जीत लिया है।'

Well played Team India! The results may not have been in your favour today but you have won many hearts. #WomenInBlue #WWC17Final

— Office of RG (@OfficeOfRG) July 23, 2017

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, 'आप सबों के लिए दुखी हूं, आप पूरे मैच में बढ़िया खेले लेकिन कभी- कभी वैसा होता नहीं है। इंग्लैंड को जीत की बधाईयां'।

Feel for all of you, #WomenInBlue! You were good throughout but sometimes it is not meant to be. Congrats England on winning #WWC17Final!

— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 23, 2017

क्रिकेटर सुरेश रैना ने कहा कि वुमन इन ब्लू (महिला क्रिकेटरों) ने गजब का खेल दिखाया।

An amazing play by the #WomenInBlue ... @BCCIWomen you did well!#ENGvIND #ICCWomensWorldCup2017 #WWCFinal #WWC17

— Suresh Raina (@ImRaina) July 23, 2017

अमुताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा, 'जब तक आप हारोगे नहीं, आप जीत का आनंद कभी नहीं जान पाओगे। महिलाओं ने बढ़िया खेला... भारतीय नारी जिंदाबाद।'

T 2494 - Until you loose, you shall never know the joy of victory ! Well played ladies .. Bhartiya Nari Zindabad !! WWC17 pic.twitter.com/Ghxkou5Nn4

— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 23, 2017

बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने कहा, नजदीकी लेकिन बेहतरीन मुकाबला। टीम इंडिया ने बढ़िया खेला। भारतीय होने पर गर्व है।

Close one but what a game! Well played Team India! #WomenInBlue #WWC17Final proud Indian! @BCCIWomen

— Yami Gautam (@yamigautam) July 23, 2017 और पढ़ें: इंग्लैंड से फाइनल में जीतते-जीतते क्यों हारा भारत, ये रहे बड़े कारण