.

World Cup से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, चोटिल हुआ यह बड़ा खिलाड़ी

इंग्लैंड (England) को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथम्प्टन में अभ्यास मैच भी खेलना है, चोट के कारण इस मैच में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

News Nation Bureau
| Edited By :
25 May 2019, 01:16:35 PM (IST)

नई दिल्ली:

विश्व कप (World Cup) से ठीक पहले इंग्लैंड (England) की टीम को बड़ा झटका लगा है, शुक्रवार को अभ्यास के दौरान इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) को उंगली में चोट लग गई है. अभ्यास के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लगने के बाद इंग्लैंड (England) के कप्तान इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) एहतियात के तौर पर एक्सरे कराने जाएंगे. एजेस बाउल मैदान पर फील्डिंग का अभ्यास करने के दौरान उनके बाएं हाथ की उंगली में चोट लग गई. इंग्लैंड (England) को शनिवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ साउथम्प्टन में अभ्यास मैच भी खेलना है, चोट के कारण इस मैच में इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) का खेल पाना मुश्किल नजर आ रहा है.

बीबीसी ने 32 वर्षीय इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) के हवाले से बताया, 'मुझे बहुत छोटा सा फ्रेक्चर हुआ है, लेकिन मैं मैदान में उतरने के लिए तैयार हूं.'

और पढ़ें: दक्षिण अफ्रीका ने जारी किया इंग्लैंड के साथ सीरीज का शेड्यूल, खेलेंगे 4 टेस्ट

अभ्यास के बाद उन्हें एक्स रे के लिए अस्पताल भेज दिया गया. मैदान पर स्लिप में कैच का अभ्यास करने के दौरान मोर्गन को उंगली में चोट लगी थी.

इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) ने कहा, 'मैं दुर्भाग्य से ऑस्ट्रेलिया (Australia) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में नहीं खेलूंगा, लेकिन टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में खेलने के लिए मैं फिट हो जाऊंगा. यह बहुत अच्छी खबर है.'

ईसीबी ने कहा, ‘इयोन मोर्गन (Eoin Morgan) की बाएं हाथ की तर्जनी अंगुली में चोट लग गई, जिसके बाद वह एहतियात के तौर पर एक्सरे के लिए अस्पताल जा रहे.’

और पढ़ें: World Cup 2019: ऑलराउंडर खिलाड़ी विजय शंकर को लगी चोट, इंडिया टीम के लिए चिंता 

विश्व कप (World Cup) में इंग्लैंड (England) अपने अभियान की शुरुआत 30 मई को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ करेगा.