.

ICC महिला टी20 विश्व कप: पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें शेड्यूल

भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से खेलेगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
29 Jan 2019, 02:46:32 PM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी (ICC) महिला टी20 विश्व कप अगले साल 21 फरवरी से आठ मार्च तक खेला जाएगा. आईसीसी (ICC) ने मंगलवार को इसके कार्यक्रम का ऐलान किया है. भारतीय महिला क्रिकेट टीम 21 फरवरी से शुरू हो रहे टी20 विश्व कप के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया (Australia) से खेलेगी. अभ्यास मैच 15 से 20 फरवरी तक एडीलेड और ब्रिसबेन में खेले जायेंगे. टूर्नमेंट सिडनी, कैनबरा, पर्थ और मेलबर्न में होगा.

मेजबान टीम से खेलने के बाद भारतीय टीम 24 फरवरी को पर्थ में क्वॉलिफायर से खेलेगी. इसके बाद 27 फरवरी को मेलबर्न में न्यूजीलैंड से खेलना है. इसी मैदान पर भारत को आखिरी राउंड राबिन मैच श्रीलंका से खेलना है. सेमीफाइनल 5 मार्च को और फाइनल 8 मार्च को क्रमश: सिडनी और मेलबर्न में खेले जाएंगे.

यहां देखें पूरा शेड्यूल, भारत अपना पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा.

मिताली सेना अपना दूसरा मैच क्वालिफायर 1 के विजेता के साथ खेलेगी.

मिताली सेना अपना तीसरा मैच न्यूजीलैंड के साथ मेलबर्न में खेलेगी.

मिताली सेना अपना चौथा मैच श्रीलंका के साथ खेलेगी.

इसके बाद अगर टीम आगे बढ़ती है तो 5 मार्च 2020 को पहला या दूसरा सेमीफाइनल खेल सकती है. इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 8 मार्च 2020 को मेलबर्न में खेला जाएगा.