.

IND vs AUS: मोहाली में पांड्या का चला जादू, फैंस को याद आए युवराज सिंह

हार्दिक पांड्या की मोहाली में पारी को देखकर फैंस को युवराज सिंह की याद आ गई. दरअसल डरबन के मैदान पर युवराज सिंह ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ इसी तरह की पारी खेली थी. 

Sports Desk
| Edited By :
20 Sep 2022, 09:30:17 PM (IST)

नई दिल्ली:

IND vs AUS Mohali T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 में भारत ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 208 रन बना दिए. इस पारी के हीरो हार्दिक पांड्या ने महज 30 बॉल पर नाबाद 71 रनों की पारी खेली. हार्दिक की इस पारी में 7 चौके और 5 छक्के शामिल थे. हार्दिक पांड्या की इस पारी को देखकर फैंस को युवराज सिंह की याद आ गई. दरअसल डरबन के मैदान पर युवराज सिंह ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कुछ इसी तरह की पारी खेली थी. 

युवराज ने खेली थी जबरदस्त पारी
22 सितंबर 2007 को युवराज सिंह ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 मैच में 30 गेंदों पर 70 रनों की पारी खेली थी. इस पारी में युवराज ने 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे. इस पारी में भारत ऑस्ट्रेलिया के सामने 189 रनों का लक्ष्य करने में कामयाब रहा था. भारत ने इस मैच को 15 रनों से जीता था. युवराज के वो आंकड़े लगभग वैसे ही थे जैसे मोहाली में हार्दिक पांड्या के बल्ले से निकले.

Highest strike rate in an innings by an 🇮🇳 batter in T20Is ⬇️

274.41 - Rohit Sharma [118 (43) vs SL]
236.66 - Hardik Pandya [71* (30) vs AUS]*
233.33 - Yuvraj Singh [70 (30) vs AUS]#INDvsAUS #YousafCricket pic.twitter.com/o9ZxaVHRfH

— Muhammad Yousaf 🇦🇫 (@YousafCricket) September 20, 2022

Today’s 71* of 30 by Hardik Pandya reminded me of Yuvraj Singh’s 70 of 30 against the Aussies at the 2007 World Cup.@hardikpandya7 🤝@YUVSTRONG12 #INDvAUS pic.twitter.com/4D9XmrMDAk

— Prathamesh Barah (@Barahism) September 20, 2022

केएल राहुल का अर्धशतक
मोहाली टी-20 में भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली. राहुल ने 35 गेंद पर 55 रन बनाए. इस पारी में 4 चौके और 3 छक्के शामिल थे. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव ने अच्छी पारी खेलते हुए 25 गेंद पर 46 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से नैथन एलिस ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. जोश हैजलवुड ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा कैमरॉन ग्रीन ने 3 ओवर में 46 रन देकर एक विकेट हासिल किया.