.

मासूम बच्ची की बीमारी को देख पिघला हरभजन का दिल, इलाज का उठाया खर्चा

हरभजन ने उस बच्ची की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और बच्ची के इलाज का खर्च भी उठाया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
27 Oct 2017, 01:18:09 AM (IST)

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह सोशल मीडिया पर अपने फैन्स के बीच काफी लोकप्रीय हैं। हाल में ही उन्होंने ट्विटर पर एक मासूम बच्ची को देखा जिसे मदद की जरूरत थी।

हरभजन ने उस बच्ची की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाया और बच्ची के इलाज का खर्च भी उठाया है।

दरअसल हरभजन ने खालसा एआईडी नाम के अकाउंट पर चार साल की एक बच्ची की फोटो देखी ।फोटो में बताया गया था कि बच्ची दिल्ली के अस्पताल में भर्ती है। साथ ही जानकारी दी गई की वो मस्तिष्क की सूजन की बीमारी से ग्रस्त है।

हरभजन ने बच्ची की मदद के लिए आगे आए और लिखा, ' मुझे ये बताइए कि अगर मैं किसी भी तरह से इस बच्ची की मदद कर सकूं तो। मुझे इलाज के लिए पैसे देने दीजिए> मुझे इसके बारे में सारी जानकारी उपलब्ध कराइए।

जानकारी मिलने के बाद हरभजन सिंह दिल्ली के अस्पताल में पहुंचे और बच्ची से मुलाकात की. जिसके बाद उन्होंने बच्ची की पूरी मदद की।

हरभजन ने कहा- काव्या हमारी बच्ची है हरभजन सिंह को जब इसकी मदद मिली तो वो खुद दिल्ली के अस्पताल में पहुंच गए और बच्ची की मदद की। उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए कहां कि 'काव्या हमारी बच्ची है। भगवान उसको जरूर बचाएगा। हम बस अपना फर्ज निभा रहे हैं।

Kavya is our daughter.. waheguru will protect her..we r just doing our duty..satnam waheguru 🙏🙏🙏.. https://t.co/R9fWR66oTc

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) October 25, 2017