.

World Cup 2019: भारत वर्ल्ड कप का इसलिए प्रबल दावेदार नहीं, जोंटी रोड्स ने बताए ये कारण

रोड्स का मानना है कि विश्व कप के प्रारूप में बदलाव के कारण सभी टीमों के लिए खिताब जीतने के रास्ते खुले हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
14 May 2019, 08:46:34 AM (IST)

highlights

  • जोंटी रोड्स ने वर्ल्ड कप के लिए एक बड़ी बात कही है
  • रोड्स का मानना है कि विश्व कप में सभी टीमों के लिए खिताब जीतने के रास्ते खुले हैं
  • वर्ल्ड कप (World Cup 2019) 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा

नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे उम्दा फील्डर की बात की जाए तो क्रिकेट फैन्स की जुबान पर एक नाम आना जरूरी है और वो है साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी जोंटी रोड्स (Jonty Rhodes) का. जोंटी रोड्स ने वर्ल्ड कप (World Cup 2019) के लिए एक बड़ी बात कही है. जोंटी का कहना है कि भारत के पास भले ही शानदार 15 खिलाड़ी हों, लेकिन विश्व कप में कोई प्रबल दावेदार नहीं है.

रोड्स का मानना है कि विश्व कप के प्रारूप में बदलाव के कारण सभी टीमों के लिए खिताब जीतने के रास्ते खुले हैं.

यह भी पढ़ें- Video: चेन्नई के हारते ही CSK का नन्हा फैन करने लगा अजीबो-गरीब हरकतें, लोगों ने कहा मुंबई वालों पाप लगेगा तुम्हें

बता दें कि आईपीएल (IPL12) खत्म होने के बाद अब दुनिया भर के सभी खिलाड़ियों का ध्यान अब वर्ल्ड कप पर जा टिका है. वर्ल्ड कप (World Cup 2019) 30 मई से इंग्लैंड में खेला जाएगा. रोड्स ने कहा कि विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम संतुलित है लेकिन बाकी टीमें भी पीछे नहीं हैं.

ये भी पढ़ें- Video: क्या थर्ड अंपायर के गलत फैसले की वजह से हारा चेन्नई? जबरदस्त बहस का विषय बना धोनी का विकेट

रोड्स ने मीडिया से बातचीत में कहा,'भारत के पास भले ही 15 शानदार खिलाड़ी हों लेकिन छह दूसरी टीमें भी पीछे नहीं हैं. 'विश्व कप 2019 राउंड राबिन प्रारूप में खेला जाएगा जिसमें सभी दस टीमें एक दूसरे से खेलेंगी और शीर्ष चार सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.