.

भारत ने न्यूजीलैंड को 3-0 से दी मात, आर अश्विन बनें मैन आॅफ द सीरीज

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान टीम को 3-0 से हराकर श्रृखंला में न्यूजीलैंड को क्लीन स्वीप कर दिया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
12 Oct 2016, 07:40:23 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारत ने मेहमान टीम को 321 रनों से हराकर श्रृखंला को 3-0 से जीत लिया है। इस जीत के साथ ही भारत ने न्यूजीलैंड को श्रृखंला में  क्लीन स्वीप कर दिया है। इस जीत के लिए आर अश्विन को मैन ऑफ द मैच जबकि श्रृखंला में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए इन्हें मैन ऑफ द सीरीज से भी नवाजा गया।

Virat victory at Indore as Team India clinches series by 3-0 against NZ pic.twitter.com/VZSR4XyvCr

— News Nation (@NewsNationTV) October 11, 2016

3rd Test. It's all over! India won by 321 runs https://t.co/0e3wZWCAUV @Paytm #IndvNZ

— BCCI (@BCCI) October 11, 2016

इंदौर के होलकर मैदान पर खेल गए तीसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन 475 रनों के विशाल स्कोर का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 153 रन पर ढेर हो गई। भारत ने पहली पारी में 557 रनों का विशाल स्कोर न्यूजीलैंड के सामने रखा था।

44.5: WICKET! T Boult (4) is out, c & b Ravichandran Ashwin, 153 all out https://t.co/0e3wZWCAUV @Paytm #IndvNZ

— BCCI (@BCCI) October 11, 2016

जवाब में खेलने उतरी मेहमान टीम लड़खड़ा गई और पूरी टीम 299 रनों पर सिमट गई। दूसरी पारी में खेलने उतरी भारतीय टीम 216 रन बनाकर पारी घोषित कर दी। जिसके जवाब में खेलने उतरी न्यूजीलैंड के खिलाड़ी 153 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इसे भी पढे़ं, कप्तान कोहली ने बनाया टेस्ट में नया कीर्तिमान