.

ईसीबी ने दिया संकेत, आईपीएल में इंग्लिश खिलाड़ी उपलब्ध होंगे

ईसीबी ने दिया संकेत, आईपीएल में इंग्लिश खिलाड़ी उपलब्ध होंगे

IANS
| Edited By :
12 Aug 2021, 09:30:01 PM (IST)

लंदन: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लिश खिलाड़ी आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में उपलब्ध हो सकते हैं।

ईसीबी साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से क्रिकेटरों को एशेज के दौरान परिवारों को साथ रखने की चर्चा की उम्मीद कर रहा है।

ईसीबी के मुख्य कार्यकारी टॉम हैरिसन ने कहा, आईपीएल के सम्मान को देखते हुए हम हमारे खिलाड़ियों के साथ चर्चा कर रहे हैं। बांग्लादेश दौरे के स्थगित होने से खिलाड़ियों के आईपीएल में उपलब्ध होने का अवसर होगा।

उन्होंने कहा, खिलाड़ियों को अपने व्यस्त कार्यक्रम के चलते अपने श्ेाड्यूल को मैनेज करना पड़ रहा है। यह चर्चाओं जारी है। लेकिन कोई भी फैसला खिलाड़ियों से बात करने के बाद ही लिया जाएगा।

इंग्लैंड को तीन वनडे और तीन टी20 मैचों की सीरीज के लिए सितंबर-अक्टूबर में बांग्लादेश का दौरा करना है था अब मार्च 2023 तक स्थगित हो गया है। इसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल में खेलने का रास्ता खुल गया है।

हैरिसन ने साथ ही पुष्टि की है कि वह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा कर रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.