.

ओलंपिक (तीरंदाजी) : क्वार्टर फाइनल में हार के साथ थमा दीपिका का सफर (लीड-2)

ओलंपिक (तीरंदाजी) : क्वार्टर फाइनल में हार के साथ थमा दीपिका का सफर (लीड-2)

IANS
| Edited By :
30 Jul 2021, 01:25:02 PM (IST)

टोक्यो: भारत की अग्रणी महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी को यहां जारी टोक्यो ओलंपिक की व्यक्तिगत स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में टॉप सीड दक्षिण कोरिया की सैन एन से हार मिली है। इसके साथ ही उनका सफर इस ओलंपिक में खत्म हो गया है।

विश्व की नंबर-1 तीरंदाज दीपिका को सैन एन ने 0-6 से हराया। सैन एन ने दीपिका को पहले सेट में 30-27, दूसरे सेट में 26-24 और तीसरे सेट में 26-24 से हराया।

दीपिका और सैम एन के बीच दो साल पहले इसी जगह टेस्ट इवेंट में मुकाबला हुआ था जहां सैम एन ने सीधे सेटों में जीत दर्ज की थई।

20 वर्षीय सैम एन ने इससे पहले टोक्यो ओलंपिक में मिक्सड और महिला टीम इवेंट में स्वर्ण पदक जीता।

दीपिका पहली बार ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचीं। इससे पहले वह 2012 लंदन ओलंपिक में पहले राउंड में बाहर हो गई थीं जबकि 2016 रियो ओलंपिक में उन्हें प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हार झेलनी पड़ी थी।

इससे पहले, दीपिका ने युमेनोशीमा फाइनल फील्ड में आयोजित 1/8 एलिमिनेशन राउंड के मुकाबले में आरओसी की केनिया पेरोवा को 6-5 से हराया था।

दीपिका ने पहला सेट 28-25 से जीत कर 2-0 की लीड ले ली लेकिन पेरोवा ने दूसरा सेट 27-26 से अपने नाम कर स्कोर 2-2 कर दिया।

इसके बाद दीपिका ने दूसरा सेट 28-27 से जीत 4-2 की लीड ले ली लेकिन पेरोवा ने अगले सेट में उन्हें बराबरी पर रोकते हुए स्कोर 5-3 कर दिया।

फिर पेरोवा ने पांचवां सेट 28-25 से जीत स्कोर 5-5 कर दिया। इसके बाद शूट ऑफ प्वाइंट का आयोजन हुआ, जिसमें दीपिका ने 7 के मुकाबले 10 का स्कोर हासिल कर मैच 6-5 से अपने नाम कर लिया था।

-- आईएएनएस

एसकेबी/आरजेएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.