.

सचिन तेंदुलकर को मिला एशियन ‘फेलोशिप अवार्ड' कहा, 'भारत के लिये 24 साल क्रिकेट खेलना यादगार यात्रा रहा'

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार रात लंदन में एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ अवार्ड से नवाजा गया। यह ग्लोबल लेवल पर एशियाई समुदाय के अलग-अलग क्षेत्रों में हस्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 May 2017, 11:08:58 PM (IST)

नई दिल्ली:

क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर को शुक्रवार रात लंदन में एशियाई पुरस्कार समारोह में ‘फेलोशिप’ अवार्ड से नवाजा गया। यह ग्लोबल लेवल पर एशियाई समुदाय के अलग-अलग क्षेत्रों में हस्तियों को उनके योगदान के लिए सम्मानित किया जाता है।

इस मौके पर सचिन ने खपलकर अपने दिल की बाते कहे। उन्होंने अपने क्रिकेट के बाद अपने योजनाओं पर बात की। उन्होंने कहा कि भारत के गरीब लोगों के सोलर एनर्जी से चलने वाली लाइट उपलब्ध कराना उनकी योजनाओं में से एक है।

इस दौरान उन्होंने अपने क्रिकेटिंग करियर के बारे में बाताया। सचिन ने कहा 'भारत के लिये 24 साल क्रिकेट खेलना यादगार यात्रा रहा। इसमें 2011 का वर्ल्ड कप जीतना उनके लिए सबसे महत्वपूर्ण रहा'।