.

World Cup की तैयारी को लेकर ऑस्ट्रेलिया का खास प्लान तैयार, रिकी पोन्टिंग को बनाया सहायक कोच

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia-CA) ने कहा कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) वनडे बल्लेबाजों पर काम करेंगे जबकि मौजूदा बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक एशेज की तैयारी में व्यस्त हैं.

News Nation Bureau
| Edited By :
08 Feb 2019, 05:32:52 PM (IST)

नई दिल्ली:

पूर्व राष्ट्रीय कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम का सहायक कोच बनाया गया है जो बल्लेबाजी पर फोकस करेंगे. पांच विश्व कप खेलकर तीन जीत चुके रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की नियुक्ति गेंदबाजी कोच डेविड साकेर के इस्तीफे के एक दिन बाद हुई. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia-CA) ने कहा कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) वनडे बल्लेबाजों पर काम करेंगे जबकि मौजूदा बल्लेबाजी कोच ग्रीम हिक एशेज की तैयारी में व्यस्त हैं.

मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा ,‘वह बल्लेबाजों ही नहीं बल्कि पूरी टीम के मार्गदर्शन है. हम मिलकर विश्व कप जीतने के लिये प्रयास करेंगे. उनकी खेल की समझ कमाल की है और उन्हें पता है कि इस स्तर पर कैसा प्रदर्शन करना है.'

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (Cricket Australia-CA) (सीए) ने रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को इसी साल इंग्लैंड में होने वाले विश्व कप के लिए अपनी राष्ट्रीय टीम का सहायक कोच नियुक्त किया है. वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) पूर्व सहायक कोच डेविड साकेर का स्थान लेंगे. डेविड ने एक दिन पहले ही अपना पद छोड़ा है.

और पढ़ें: IND vs NZ: ऑकलैंड में न्यूजीलैंड पर जीत हासिल करने के बाद जानें क्या बोले कप्तान रोहित शर्मा 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने 2003 और 2007 में दो विश्व कप अपने नाम किए थे. वह ऑस्ट्रेलिया (Australia) की भारत और पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज के बाद अपना कार्यभार संभालेंगे. रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) इससे पहले भी कुछ समय के लिए टीम के कोचिंग स्टाफ में रह चुके हैं.

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'इस विश्व कप के लिए टीम के कोचिंग समूह का हिस्सा बनकर मैं काफी खुश हूं. मैंने पहले भी वनडे और टी-20 टीम के साथ अपने छोटे से कार्यकाल का लुत्फ उठाया था, लेकिन विश्व कप के मेरे लिए अलग मायने हैं.'

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने कहा, 'मुझे टीम के मौजूदा खिलाड़ियों पर पूरा भरोसा है. मैं जानता हूं कि इस साल होने वाले विश्व कप में हमारी टीम को हराना आसान नहीं होगा.' 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर के साथ मिलकर काम करेंगे.

और पढ़ें:  IPL के दौरान सिर्फ पुरुष क्रिकेटर्स ही नहीं महिला खिलाड़ियों का भी दिखेगा धमाल 

रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) के आने पर लैंगर ने कहा, 'रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) जानते हैं कि विश्व कप जीतने के लिए क्या चाहिए. मैं जानता हूं कि वह टीम के लिए न सिर्फ बल्लेबाजी में बल्कि पूरी तरह से एक अच्छे मेंटोर साबित होंगे.'