.

Aus vs Eng Ashes Test : एशेज में घुसा कोरोना, मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा झटका

Aus vs Eng Ashes Test : ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर पटखनी दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम कैसे वापसी करती है 

Sports Desk
| Edited By :
16 Dec 2021, 09:11:28 AM (IST)

highlights

  • आज सीरीज का है दूसरा मैच
  • पैट कमिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं

नई दिल्ली :

Aus vs Eng Ashes Test : ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की एशेज में भी कोरोना की एंट्री हो चुकी है. आज सीरीज का दूसरा मैच होना है. और मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका लगा है. ऑस्ट्रेलिया के नए कप्तान पैट कमिंस (pat cummins) मैच से पहले बाहर हो चुके हैं. क्योंकि पैट कमिंस कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. अब उनकी जगह स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया गया है. अगर सीरीज की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया फिलहाल पहला मैच जीतकर 1- 0 से आगे चल रही है. 

 

दरअसल हुआ ये कि कमिंस ने कल शाम को बाहर डिनर किया था. और वो किसी कोरोना पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट में आए थे. इसके बाद इनका टेस्ट कराया गया. जिसकी रिपोर्ट में कमिंस को पॉजिटिव डिक्लेअर किया गया है. और फिर दूसरे टेस्ट मैच से कमिंस को बाहर कर दिया है. कमिंस अब 7 दिन क्वारनटीन रहेंगे. हालांकि ये ऑस्ट्रेलिया के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है. ऑस्ट्रेलिया बोर्ड का कहना है कि कमिंस ने किसी भी प्रोटोकॉल नहीं तोड़ा है. और उम्मींद है कि तीसरे टेस्ट मैच से पहले कमिंस फिट हो जाएंगे. आपको बताते चलें कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था. और इंग्लैंड को हर मोर्चे पर पटखनी दी थी. अब देखना दिलचस्प होगा कि आज से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम कैसे वापसी करती है