.

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: भारत की टीम इंग्लैंड के लिए रवाना

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली प्रेस कॉनफ्रेंस कर रहे हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
25 May 2017, 06:46:36 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारत की टीम इंग्लैंड में चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए रवाना हो गई है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रवाना होने से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी में टॉप रैंकिंग की टीमें है इसलिए हमें परिस्थिति में खुद को ढालना होगा।

उन्होंने टीम में सीनियर खिलाड़ियों को लेकर कहा, 'युवराज और धोनी को कोई सलाह नहीं दे सकता, दोनों के पास बहुत अनुभव है। वह हमारी टीम को दो स्तम्भ है।'

उन्होंने कहा, 'मैं भी टीम में पूरा योगदान दूंगा, मैं ज्यादा सोचता नहीं हूं। मुझे गर्व है कि मैं इस महत्वपूर्ण ट्रॉफी में टीम की कमान संभाल रहा हूं।'

#WATCH Virat Kohli addressing media in Mumbai ahead of #ChampionsTrophy2017 https://t.co/HCWqFzwsVH

— ANI (@ANI_news) May 24, 2017

यह भी पढ़ें: 'बाहुबली' के 'कटप्पा' समेत 8 तमिल अभिनेताओं के खिलाफ गिरफ्तारी वॉरंट हुआ जारी.. पढ़ें क्या है पूरा मामला

भारत-पाक के मैच पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा, ' दवाब होता है लेकिन इस मैच को हम वैसे ही लेंगे जैसे बांकि मैच को।भारत पाकिस्तान मैच के बारे में ज्यादा बात करना गलत है।'

Yes its always very exciting for the fans but in our heads nothing changes,its just a game of cricket: Virat Kohli on India-Pak match pic.twitter.com/N0aNlKzahT

— ANI (@ANI_news) May 24, 2017 यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर ने बताया कि टीम इंडिया क्यों हारी थी 2003 का वर्ल्ड कप फाइनल