.

CHAMPIONS TROPHY 2017 FINAL- भारत-पाकिस्तान मैच का समय, मौसम जानें सब कुछ

भारत इस मैच को जीतती है तो वह तीसरी बार खिताब पर कब्जा करेंगे, वहीं पाकिस्तान अगर जीता तो उसकी पहली खिताब होगी।

News Nation Bureau
| Edited By :
18 Jun 2017, 09:30:49 AM (IST)

नई दिल्ली:

भारत-पाकिस्तान के बीच आईसीसी चैंपिंयंस ट्रॉफी का खिताबी मुकाबला आज भारत-पाकिस्तान के बीच होगा। इस मैच पर दोनों देशों के लाखों-करोड़ों दर्शकों की निगाहें होंगी। अगर भारत इस मैच को जीतता है तो वह तीसरी बार खिताब पर कब्जा करेंगे, वहीं पाकिस्तान अगर जीता तो उसकी पहला खिताब होगी।

आईए जानते है मैच कब और कहां होगा

कब
भारत-पाकिस्तान के बीच यह रोमांचक मैच रविवार दोपहर 3 बजे से खेला जाएगा।

कहां

इंग्लैंड के ओवल मैदान पर खेला जाएगा फाइनल मुकाबला

यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी 2017: रविचंद्रन अश्विन को Ind Vs Pak फाइनल मैच से पहले लगी चोट

कहां देख सकते हैं लाइव टेलिकास्ट
सभी मैचों का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स के चैनल स्टार स्पोर्ट्स 1/HD स्टार स्पोर्ट्स हिंदी/HD पर हो रहा है।

कैसा रहेगा मौसम का मिज़ाज
बादल छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावनाए नजर नहीं आ रही है। ऐसे में मैच पूरा होने की पूरी संभवाना है।

आपको बता दे इससे पहले टूर्नामेंट में भारत पाकिस्तान की भिड़ंत हो चुकी है, जिसमें भारत ने पाकिस्तान को 124 रन से मात दी थी लेकिन क्रिकेट में हर मैच नया होता है ऐसे में आज दोनों ही टीमों पर दवाब होगा।

यह भी पढ़ें: शाहरुख खान ने 'जब हैरी मेट सेजल' का टाइटल सुझाने वाले को दिए 5000 रुपये, देखें तस्वीर