.

पांड्या के ट्विटर हैंडल से नहीं बल्कि अंबेडकर पर विवादित ट्विट फेक अकॉउंड से हुआ

दरअसल जिस ट्विटर हैंडल से संविधान निर्माता पर आपत्तिजनत टिप्पनी की गई थी वह दरअसल @sirhardik3777 नाम की आईडी है जबकि, हार्दिक पांड्या का असली वेरिफाइड आईडी @hardikpandya7 है।

News Nation Bureau
| Edited By :
22 Mar 2018, 05:20:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के ट्वीटर हैंडल से डा. बी आर अंबेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पनी मामले में नया खुलासा हुआ है।

दरअसल जिस ट्विटर हैंडल से संविधान निर्माता पर आपत्तिजनत टिप्पनी की गई थी वह दरअसल @sirhardik3777 नाम की आईडी है जबकि, हार्दिक पांड्या का असली वेरिफाइड आईडी @hardikpandya7 है।

इसका मतलब ट्वीट किसी पैरोडी अकाउंट से हुआ।

और पढ़ें: IPL 2018: चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, देखिए कैसी है टीम

क्या था ट्वीट?

डा. अंबेडकर पर टिपन्नी के बाद जोधपुर की एक अनुसूचित जाति-जनजाति अदालत ने पुलिस को हार्दिक पंड्या के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। इस मामले पर पांड्या के खिलाफ दायर हुई एक याचिका के बाद कोर्ट ने यह आदेश दिया।

डी.आर. मेघवाल ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के खिलाफ याचिका दायर की थी।

याचिकाकर्ता के मुताबिक पांड्या ने 26 दिसंबर, 2017 को अपने ट्विटर अकाउंट पर आंबेडकर को लेकर विवादित ट्वीट किया था। उन्होंने लिखा था कि 'कौन अंबेडकर? वह व्यक्ति जिसने देश के संविधान का ड्राफ्ट तैयार किया या फिर वह जिसने देश को आरक्षण नाम की बीमारी दे दी।

हालांकि, इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया है।

और पढ़ें: IPL 2018: चौथी बार खिताब जीतने उतरेगी मुंबई, देखिए कैसी है टीम