.

प्रेक्टिस सेशन के दौरान भुवनेश्वर कुमार ने फेंकी नो बॉल, सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी इंजरी से उबरने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, नेट प्रेक्टिस के दौरान भुवनेश्वर द्वारा नो बॉल फेंकने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
17 Jul 2018, 04:25:56 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अपनी इंजरी से उबरने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं। दरअसल, नेट प्रेक्टिस के दौरान भुवनेश्वर द्वारा नो बॉल फेंकने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

बीसीसीआई ने अपने ट्वीटर अकाउंट से भुवनेश्वर द्वारा नो बॉल फेंकने का एक वीडियो ट्वीट किया, जिसमें भारतीय खिलाड़ी नेट पर गेंदबाजी की प्रेक्टिस करते नजर आ रहे हैं। इसी दौरान भुवनेश्वर का बायां पैर लाइन से करीब एक फीट से अधिक बाहर आ गया।

इससे सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को देखने के बाद नाराज हो गए और उन्हे ट्रोल करने लगे। एक यूजर्स आशुतोष शुक्ला ने लिखा, 'यह नो बॉल है।' वहीं दूसरे यूजर्स अजय ने लिखा, 'फिक्सिंग की प्रेक्टिस।'

Its no ball

— Ashutosh_shukla (@ashu12036) July 16, 2018

Fixing ki practice.. 😁

— AJAY (@AJsmilemerchant) July 16, 2018

आपको बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के लिहाज से भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के लिए एक अहम खिलाड़ी है। लेकिन उससे पहले नेट्स पर उनका इस तरह से अनुशासनहीन होना भारतीय टीम के लिए हानिकारक हो सकता है।

और पढ़ें: गोरक्षकों पर चलेगा कानूनी डंडा! सुप्रीम कोर्ट का फैसला आज