.

U19 Ind Vs Ban Final Highlights : बांग्‍लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराया, पहली बार जीता विश्‍व कप

मौजूदा विजेता भारत बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेलना है. प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें अपने पांचवें खिताब पर होंगी.

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Feb 2020, 03:50:55 PM (IST)

New Delhi:

मौजूदा विजेता भारत बांग्लादेश के खिलाफ आईसीसी अंडर-19 विश्व कप का फाइनल खेलना है. प्रियम गर्ग की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें अपने पांचवें खिताब पर होंगी. भारत ने अभी तक अपने सभी मैचों में एकतरफा खेल दिखाया है, लेकिन फाइनल में उसका सामना जिस टीम से है, वह उलटफेर करने में माहिर है. बांग्लादेश ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को मात देकर पहली बार इस विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई है. इसलिए भारत इस टीम को हल्के में नहीं ले सकता. भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे साफ पता चलता है कि वह खेल के हर विभाग में उच्च दर्जे की टीम है. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं. सेमीफाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ लगाया गया जायसवाल का शतक टीम को फाइनल में लेकर आया है.

 

21:55 (IST)

बांग्लादेश ने सेनवेस पार्क मैदान पर खेले गए आईसीसी अंडर-19 विश्व कप के फाइनल में रविवार को मौजूदा चैंपियन भारत को डकवर्थ लुइस नियम के तहत तीन विकेट से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए चार बार की चैंपियन भारत को 47.2 ओवर में 177 रन पर ऑलआउट कर दिया और फिर 23 गेंद शेष रहते डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. बांग्लादेश की ओर से प्रवेज हुसैन इमोन ने 47, कप्तान अकबर अली ने नाबाद 43 और तंजीद हसन ने 17 रन बनाए. भारत की ओर से रवि बिश्नोई ने 10 ओवर में 30 रन देकर सर्वाधिक चार विकेट लिए. उनके अलावा सुशांत मिश्रा ने दो और यशस्वी जयसवाल ने एक विकेट हासिल किया.

21:54 (IST)

बांग्‍लादेश ने भारत को तीन विकेट से हराया, पहली बार जीता विश्‍व कप

21:42 (IST)

बांग्‍लादेश को मिला 170 रन का लक्ष्य, मैच दोबार से हुआ शुरू

21:23 (IST)

बारिश के कारण मैच रुका, बांग्‍लादेश को अभी भी चाहिए 15 रन

21:07 (IST)

बांग्‍लादेश ने सात विकेट पर बनाए 150 रन, जीत से अभी भी दूर

20:37 (IST)

बांग्‍लादेश का सातवां विकेट भी गिरा, जीत के लिए चाहिए 35 रन, स्‍कोर 143/7

19:49 (IST)

बांग्‍लादेश का छठा विकेट भी गिरा, फाइनल हुआ रोचक, स्‍कोर 102/6

19:32 (IST)

बांग्‍लादेश की आधी टीम पवेलियन गई, स्‍कोर 85 रन पर ही पहुंचा

19:11 (IST)

बांग्‍लादेश का चौथा विकेट गिरा, मैच अब रोमांचक मोड़ में पहुंचा 

19:00 (IST)

टीम इंडिया को मिली तीसरी सफलता, रवि विश्‍नोई ने दिलाई सफलता, स्‍कोर 62/3

18:47 (IST)

बांग्‍लादेश का दूसरा विकेट भी गिरा, स्‍कोर 62/2 पर पहुंचा

18:26 (IST)

भारत को मिली पहली सफलता, बांग्‍लादेश का स्‍कोर 50/1

18:08 (IST)

पांच ओवर में बांग्‍लादेश ने बिना नुकसान बनाए 29 रन, भारत की हालत पतली 

17:43 (IST)

बांग्‍लादेश ने पहले ही ओवर में ठोक दिए 13 रन

17:36 (IST)

भारत के स्‍कोर का पीछा करने मैदान पर उतरे बांग्‍लादेशी बल्‍लेबाज 

17:16 (IST)

भारत की खराब बल्‍लेबाजी, बांग्‍लादेश के सामने रखा 178 रन की लक्ष्य

16:54 (IST)

भारत के बने अभी तक मात्र 172 रन, अब नौ विकेट गिरे

16:49 (IST)

भारत को लगा आठवां झटका, स्‍कोर अभी 170 ही रन, संकट में टीम इंडिया

16:46 (IST)

भारत की बहुत खराब बल्‍लेबाजी, 170 रन पर गिरे सात विकेट

16:40 (IST)

ध्रुव जुरैल रन आउट होकर लौटे पवेलियन, भारत का स्‍कोर 168/6

16:25 (IST)

दो गेंद पर गिरे भारत के दो विकेट, यशस्‍वी के बाद वीर भी आउट

16:23 (IST)

88 रन बनाकर यशस्‍वी जायसवाल आउट, भारत का स्‍कोर 156/4 

16:21 (IST)

भारत ने पूरे किए 150 रन, यशस्‍वी और ध्रुव क्रीज पर

15:54 (IST)

कप्‍तान प्रियम गर्ग 7 रन बनाकर आउट, भारत का स्‍कोर 116/3

15:36 (IST)

भारत को लगा दूसरा झटका, तिलक आउट, स्‍कोर 103/2

15:30 (IST)

यशस्‍वी जाससवाल ने ठोका एक और अर्धशतक, भारत का स्‍कोर 94/1

15:21 (IST)

25 ओवर का खेल पूरा, भारत ने एक विकेट पर बनाए 80 रन

15:03 (IST)

बांग्लादेश आत्मविश्वास के साथ टूर्नामेंट में आई थी और फाइनल में भी इसी तरह खेलेगी. विश्व कप से पहले उसके कप्तान अकबर अली ने कहा था कि उनकी टीम विश्व विजेता बन सकती है और वह अब ऐसा करने से सिर्फ एक कदम दूर है.

15:02 (IST)

भारतीय अंडर-19 टीम ने अभी तक जिस तरह का खेल दिखाया है, उससे साफ पता चलता है कि वह खेल के हर विभाग में उच्च दर्जे की टीम है. बल्लेबाजी में यशस्वी जायसवाल ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए तीन अर्धशतक और एक शतक जमाया है. वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने अभी तक 156 की औसत से 312 रन बनाए हैं.

14:36 (IST)

13 ओवर में भारत ने एक विकेट पर बनाए 36 रन, भारत की धीमी शुरुआत 

14:04 (IST)

भारत का पहला विकेट गिरा, दिव्‍यांश सक्‍सेना दो रन बनाकर आउट, स्‍कोर 9/1

13:55 (IST)

भारत की धीमी शुरुआत, पांच ओवर में बनाए सात रन, सलामी जोड़ी क्रीज पर

13:33 (IST)

भारत की बल्‍लेबाजी शुरू, यशस्‍वी जायसवाल और दिव्‍यांश सक्‍सेना 

13:30 (IST)

बांग्लादेशी कप्तान अकबर अली ने अंडर-19 विश्व कप फाइनल में टास जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता दिया. भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है जबकि बांग्लादेश ने हसन मुराद की जगह अविषेक दास को शामिल किया है.

13:20 (IST)

टीम इंडिया

ये रही टीम इंडिया : प्रियम गर्ग (कप्तान), कार्तिक त्यागी, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, दिव्यांश सक्सेना, रवि बिश्नोई, ध्रुव जुरेल(विकेटकीपर), सिद्देश वीर, आकाश सिंह, अथर्व अंकोलेकर और सुशांत मिश्रा