Advertisment

किदांबी श्रीकांत को बीएआई को देगी पांच लाख रुपये इनाम

आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रविवार को पुरस्कार स्वरूप पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
किदांबी श्रीकांत को बीएआई को देगी पांच लाख रुपये इनाम

आस्ट्रेलिया ओपन का खिताब जीतने वाले भारत के पहले पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के लिए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने रविवार को पुरस्कार स्वरुप पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है।

Advertisment

उल्लेखनीय है कि विश्व के 11वीं वरीयता प्राप्त श्रीकांत ने रविवार को खेले गए फाइनल मैच में चीन के चेन लोंग को 22-20, 21-16 से हराकर लगातार दूसरा सुपर सीरीज खिताब जीता। बीते सप्ताह ही श्रीकांत ने इंडोनेशिया ओपन खिताब अपने नाम किया था।

बीएआई के अध्यक्ष हिमांता बिस्वा सरमा ने पुरस्कार की घोषणा करते हुए कहा, 'श्रीकांत को आस्ट्रेलिया में खिताबी जीत हासिल करते देखना देश के लिए जश्न मनाने का समय है। उन्होंने एक बार फिर देश के गौरवांन्वित किया है और मैं आश्वस्त हूं कि वह भविष्य में ऐसा शानदार प्रदर्शन जारी रखेंगे।'

और पढ़ेंः अमेरिका पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति ट्रंप ने ट्वीट कर कहा रणनीतिक मुद्दों पर 'सच्चे दोस्त' से होगी बात

Advertisment

इस जीत के साथ ही श्रीकांत ने अपने करियर का तीसरा सुपर सीरीज प्रीमियर खिताब जीता है।

बीएआई के अध्यक्ष की ओर से विचार साझा करते हुए आधिकारिक प्रवक्ता और संघ के महासचिव ने कहा, 'हम श्रीकांत की उपलब्धि से खुश हैं और बीएआई की ओर से सरमा ने उनके लिए पांच लाख रुपये की पुरस्कार राशि की घोषणा की है।'

और पढ़ेंः जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान ने फिर तोड़ा सीजफायर, नौशेरा सेक्टर में दागे मोर्टार

Advertisment

Source : IANS

Australian Open Kidambi Srikanth
Advertisment
Advertisment