.

जगमोहन डालमिया के बेटे अभिषेक CAB के नए अध्यक्ष बने, स्नेहाशीष गांगुली चुने गए नए सचिव

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya) के बेटे अभिषेक डालमिया (Avishek dalmiya) को बुधवार को क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) का नया अध्यक्ष चुना गया.

News Nation Bureau
| Edited By :
05 Feb 2020, 07:57:53 PM (IST)

नई दिल्ली:

बीसीसीआई (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष जगमोहन डालमिया (Jagmohan Dalmiya) के बेटे अभिषेक डालमिया (Avishek dalmiya) को बुधवार को क्रिकेट असोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) का नया अध्यक्ष चुना गया. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली के बीसीसीआई अध्यक्ष बनने के बाद से यह पद खाली था.

सीएबी की बैठक अभिषेक डालमिया को निर्विरोध अध्यक्ष चुना गया. वहीं सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष गांगुली नए सचिव चुने गए है.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ नव-नियुक्त अध्यक्ष और क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (सीएबी) के सचिव अभिषेक डालमिया औप स्नेहाशीष गांगुली से हाथ मिलाया और उन्हें बधाई दी.

BCCI President Sourav Ganguly with newly-appointed president and secretary of Cricket Association of Bengal (CAB), Avishek Dalmiya (middle) and Snehasish Ganguly (right) respectively. https://t.co/rlUn5Yy52E pic.twitter.com/kRy1o8KqFn

— ANI (@ANI) February 5, 2020

बता दें कि अभिषेक इससे पहले सीएबी में सचिव पद संभाल रहे थे, जब गांगुली अध्यक्ष थे. पिछले साल अक्टूबर में गांगुली ने बीसीसीआई में अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी.

इसे भी पढ़ें:टी20 की तुलना में न्यूजीलैंड की वनडे टीम दबाव से अच्छी तरह निपट सकती है: टेलर

गौरतलब है कि सौरभ गांगुली के बड़े भाई स्नेहाशीष बंगाल के लिए रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं. उन्होंने करियर में 59 फर्स्ट क्लास मैच खेले जिनमें कुल 2534 रन बनाए.