.

आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट एलेक्स ब्लैकवेल ने लिया संन्यास

आस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेटर (Womens Cricketer) एलेक्स ब्लैकवेल (Alex Blackwell) ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास (Alex Blackwell Retirement) का ऐलान कर दिया है.

29 Nov 2019, 03:22:58 PM (IST)

नई दिल्‍ली:

आस्ट्रेलिया (Australia) की महिला क्रिकेटर (Womens Cricketer) एलेक्स ब्लैकवेल (Alex Blackwell) ने खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास (Alex Blackwell Retirement) का ऐलान कर दिया है. उन्होंने कहा है कि यह घरेलू सीजन उनका आखिरी सीजन होगा. ब्लैकवेल ने पिछले साल फरवरी 2018 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था लेकिन वह महिला बिग बैश लीग (WBBL) (Womens Big Bash League) में सिडनी थंडर (Sydney Thunder) से खेलती रही थीं. बुधवार को उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि 2019 का संस्करण उनका आखिरी होगा. मेलबर्न स्टार्स (Melbourne Stars) के खिलाफ जीत हासिल करने के बाद 36 साल की इस खिलाड़ी ने अपनी टीम की साथियों को इस बात की जानकारी दी. एलेक्स ने इस मैच में 47 गेंदों पर 65 रन बनाए.

यह भी पढ़ें ः IPL 2020 : अब नहीं छूटेगी पैर की नो बॉल, 300 फ्रेम से की जाएगी चेक

ब्लैकवेल ने कहा, मैच से पहले मैंने फैसला कर लिया था कि मैं संन्यास लूंगी। इसे एक समय पर खत्म होना ही था. उन्होंने कहा, मेरे करियर में कई तरह की चीजें रही हैं लेकिन इस सीजन में सबसे अच्छी चीज यह रही कि मैंने थंडर के लिए आने वाली पीढ़ी को देखा जो मौकों को भुनाना जानती है. इसका हिस्सा बनना विशेष रहा. मैं वाकई में काफी संतुष्ट हूं.
ब्लैकवेल रविवार को मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ अंतिम बार खेलेंगी. उन्होंने थंडर को डब्ल्यूबीबीएल के पहले सीजन में खिताबी जीत दिलाई थी. वह क्लब के लिए महिला एवं पुरुष टीम को मिलाकर सबसे ज्यादा मैच खेलने वाली और सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं. उन्होंने क्लब के लिए कुल 71 मैच खेले हैं और 1,751 रन बनाए हैं.