.

वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया 34 साल बाद छठे स्थान पर खिसका, भारत नंबर दो

आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बुरी खबर आई है। 34 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में छठें पायदान पर खिसक गई है।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Jun 2018, 07:20:15 AM (IST)

नई दिल्ली:

आईसीसी ने नई वनडे रैंकिंग की लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट के साथ ही ऑस्ट्रेलिया के बुरी खबर आई है। 34 साल बाद पहली बार ऑस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम वनडे रैंकिंग में छठें पायदान पर खिसक गई है।

ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में इंग्लैंड से लगातार 2 मैचों में मिली हार के कारण रैंकिंग में नुकसान उठाना पड़ा। मैचों में हार के चलते पूर्व नंबर एक टीम के 102 रेटिंग अंक हो गए है, जो 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली पाकिस्तान टीम के बराबर है।

हांलाकि दशमलव की गणना में पाकिस्तान की टीम बेहतर स्थिती में है।

इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 5-0 से हराया था। हांलाकि ऑस्ट्रेलिया ने उससे पहले न्यूजीलैंड को 3-0 और पाकिस्तान को 4-1 से शिकस्त दी।

और पढ़ें: FIFA World Cup 2018: इंग्लैंड का विजयी आगाज, ट्यूनीशिया को 2-1 से हराया

गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पिछले 23 वनडे में सिर्फ 9 में ही जीत हासिल कर पाई है।

वहीं 5 बार की विश्व कप विजेता टीम ने पिछले 15 मुकाबले में सिर्फ दो में ही जीत हासिल की है। वहीं रैंकिंग में इंग्लिश टीम 124 अंकों के साथ टॉप पर बनी है, जबकि भारतीय टीम दूसरे स्थान पर है।

आईसीसी की ओर से जारी नई वनडे रैंकिंग

1- इंग्लैंड (124)
2- इंडिया 122
3- साउथ अफ्रीका 113
4- न्यू जीलैंड (112)
5- पाकिस्तान (102)
6- ऑस्ट्रेलिया (102)
7- बांग्लादेश (93)
8- श्री लंका (77)
9- वेस्ट इंडीज (69)
10- अफगानिस्तान (63)

और पढ़ें: फीफा विश्व कप : नहीं चला नेमार का जादू, ब्राजील ने स्विट्जरलैंड से खेला ड्रॉ