.

सचिन तेंदुलकर से शिखर धवन तक, अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक में डूबे खिलाड़ी

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है। खिलाड़ियों ने भी वाजपेयी जी के निधन पर ट्विटर पर दुख व्यक्त किया है।

News Nation Bureau
| Edited By :
16 Aug 2018, 08:52:02 PM (IST)

नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) समेत खिलाड़ियों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन पर शोक जताया। वाजपेयी का गुरुवार को लंबी बीमारी के कारण निधन हो गया। वह 93 साल के थे। 

बीसीसीआई ने अपने एक बयान में कहा, 'भारतीय क्रिकेट टीम और बीसीसीआई को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के निधन का दुख है। अटल जी ने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित कर दिया।'

मधुमेह के मरीज वाजपेयी का एम्स में इलाज चल रहा था। बुधवार शाम को उनकी हालत नाजुक हो गई थी, जिसके बाद गुरुवार को उन्होंने आखिरी सांसे लीं। 

ये भी पढ़ें: अटल जी के निधन पर फिल्म जगत में शोक की लहर, अमिताभ बच्चन से प्रियंका चोपड़ा तक ने ट्विटर पर जताया शोक

भारत के कई पूर्व और वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों ने ट्विटर के जरिए वाजपेयी के निधन पर शोक व्यक्त किया। 

दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, 'भारत को आज बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। हमारे देश में अटल बिहारी वाजपेयी जी का योगदान असंख्य रहा है। विचार और प्रार्थना अपने प्रियजनों के पास जाती है।'

वीरेंद्र सहवाग ने इंस्टाग्राम पर अटल बिहारी वाजपेयी जी को याद करते हुए एक फोटो शेयर की। साथ में कैप्शन लिखा, 'आसमान को छू गया, जो आसमान-सा विशाल था, धरती में सिमट गया, जो मिट्टी जैसा नर्म था, कौन है जो अटल रह पाया जिंदगी भर, अटल बनके वो जिंदगी पा गया...। ओम शांति #AtalBihariVajpayee जी'

ये भी पढ़ें: वाजपेयी एक ऐसा नेता जिन्होंने 34 पार्टियों की मदद से पहली बार चलाई पांच साल NDA सरकार

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने कहा, 'देश के लिए एक दुख भरा दिन। हमने अपने महान नेता को खो दिया। वाजपेयी ने देश के विकास में योगदान दिया। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

हरभजन ने ट्विटर पर लिखा, 'एक युग की समाप्ति, अटल बिहारी वाजपेयी जी ने देश के लिए इतना कठिन काम किया। वह एक पिता की आकृति, एक प्रतीक और लाखों लोगों के लिए एक प्रेरणा रहे हैं। उनकी आत्मा को शांति मिले। अपने परिवार और अनुयायियों के लिए मेरी गहरी संवेदना।'

ये भी पढ़ें: 'मैं हमेशा से ही वादे लेकर नहीं आया, इरादे लेकर आया हूं', पढ़ें अटल बिहारी वाजपेयी के प्रेरणादायक विचार

The end of an era. #AtalBihariVajpayee ji worked so hard for the country. He's been a father figure, an icon and an inspiration to millions of people. May his soul rest in peace. My deepest condolences to his family and followers.

— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) August 16, 2018

भारतीय टीम के ऑफ-स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने कहा, 'यह सप्ताह बेहद दुख भरा रहा है। भारत के सबसे महान नेता वाजपेयी का निझन दिल दुखाने वाला रहा।'

क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने ट्वीट किया, 'वाजपेयी के निधन पर मेरी सांत्वनाएं हैं। वे उन कुछ राजनेताओं में शामिल हैं, जिनकी मैं उनकी ईमानदारी के लिए इज्जत करता हूं। उनकी आत्मा को शांति मिले।'

My deepest condolences on the passing of our former Prime Minister Sri Atal Bihari Vajpayee Ji. One of the few politicians I always respected for his honesty and devotion to the national cause. May his soul rest in peace.

— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) August 16, 2018

टेस्ट प्रारूप के विशेषज्ञ चेतेश्वर पुजारा ने अपने संदेश में कहा, 'वाजपेयी के निधन की बात सुनकर दुख हो रहा है। उनकी विचारधाराओं को हमेशा याद किया जाएगा।'

ये भी पढ़ें: VIDEO: जब अटल बिहारी वाजपेयी ने गुजरात के तत्कालीन सीएम नरेंद्र मोदी को पढ़ाया था 'राजधर्म' का पाठ

क्रिकेटर सुरेश रैना ने भी ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए अटल जी को याद किया है।

Leaders live exemplary life to make our world better & that’s what #AtalBihariVajpayee ji did for India. Most of us grew up in his remarkable leadership and saw our country shaping up in a super power! It’s end of an Era & a moment of extreme grief! #RIP #AtalBihariVajpayee pic.twitter.com/K1imIcfm9I

— Suresh Raina (@ImRaina) August 16, 2018

ज्वाला गुट्टा ने निधन पर ट्वीट कर दुख जताया। 

End of an era #RIPAtalBihariVaajpayee 🙁

— Gutta Jwala (@Guttajwala) August 16, 2018

विजेंदर सिंह ने भी अटल जी के निधन पर जताया दुख।

One of the Greatest PM this Country has ever seen.A visionary, A poet, A statesman, A man who won over million hearts. Man who deserves nothing but respect.
Bharat Ratna #AtalBihariVajpayee is no more with us.His contribution for the motherland will inspire generations to come. pic.twitter.com/XhDk0WrNR5

— Vijender Singh (@boxervijender) August 16, 2018

वाजपेयी को 2014 में देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उनके जन्मदिवस 25 दिसंबर को सुशासन दिवस के रूप में मनाया जाता है।