.

Asian Games 2018: निशानेबाजी में 15 साल के शार्दुल ने डबल ट्रैप में जीता रजत

पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे भारत के 15 वर्षीय निशानेबाज विहान शार्दुल ने गुरुवार को ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया।

IANS
| Edited By :
23 Aug 2018, 05:14:25 PM (IST)

नई दिल्ली:

पहली बार एशियाई खेलों में हिस्सा ले रहे भारत के 15 वर्षीय निशानेबाज विहान शार्दुल ने गुरुवार को ट्रैप स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। 2014 में निशानेबाजी में कदम रखने वाले शार्दुल यहां जारी 18वें एशियाई खेलों के फाइनल में केवल एक अंक से स्वर्ण पदक से चूक गए। शार्दुल फाइनल में 73 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक दक्षिण कोरिया के शिन ह्यूवो को मिला, वहीं कतर के हामद अली अल मारी ने 53 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता।

भारत के एक अन्य निशानेबाज अंकुर मित्तल इस स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश नहीं कर पाए। उन्हें क्वालिफिकेशन में नौवां स्थान हासिल हुआ। शार्दुल ने क्वालिफिकेशन में 141 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

शार्दुल विहान के सिल्वर मेडल जीतने पर प्रशानमंत्री नरेंद्र मोदी और खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर ने दी बधाई

WHAT A STAR!

At 15 YEARS, Shardul Vihan, one of our youngest in #AsianGames2018, has made us immensely proud with a silver in Double Trap Shooting.

His prowess convinces me that the future of Indian sports is in VERY safe hands! #KheloIndia #IndiaAtAsianGames @asiangames2018 pic.twitter.com/nSh6K8mXto

— Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) August 23, 2018