.

अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को हराया, सीरीज पर किया कब्जा

भारत के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त ली है।

News Nation Bureau
| Edited By :
06 Jun 2018, 09:07:13 AM (IST)

नई दिल्ली:

बेहद कम समय में क्रिकेट की दुनिया में अपना एक मुकाम हासिल करने वाली अफगानिस्तान की टीम ने एक और सीरीज जीत ली है। भारत के खिलाफ 14 जून से शुरू होने वाले टेस्ट से पहले बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अफगानिस्तान ने 2-0 की अजेय बढ़त ली है।

मंगलवार को खेले गए दूसरे टी 20 मैच में अफगानिस्तान ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हरा दिया।

इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 134 रनो का लक्ष्य दिया था। इस लक्ष्य को अफगानिस्तान ने 18.5 ओवर में ही 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इस मैच में भी राशिद खान का करिश्माई खेल जारी रहा। उन्होंने 4 ओवर में 12 रन देकर 4 विकेट लिए।

राशिद के अलावा मोहम्मद नबी ने भी 2 विकेट झटके। बांग्लादेश की ओवर से सर्वाधिक स्कोर तमीम इकबाल 43 रहा। वहीं अफगानिस्तान की तरफ से सामीउल्ला शेनवारी ने 49 रन की पारी खेली।

सीरीज का आखिरी मैच गुरुवार को खेला जाएगा।