Advertisment

ये हैं मैच के 10 हाईलाइट्स, जानें भारत की ऐतिहासिक जीत के बारे में

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने 197 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की।

author-image
Soumya Tiwari
एडिट
New Update
ये हैं मैच के 10 हाईलाइट्स, जानें भारत की ऐतिहासिक जीत के बारे में

Photo Credit Cribuzz

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूज़ीलैड के बीच चल रहे पहले टेस्ट मैच में भारत ने 197 रन से ऐतिहासिक जीत दर्ज की। अपने 500वें टेस्ट मैच को यादगार बनाते हुए भारत ने 236 रन पर न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को समेट दिया। भारत की तरफ से शानदार गेंदबाजी करने वाली स्पिनर जोड़ी ने पूरे मैच में 16 विकेट झटके। जिसमें 10 विकेट अश्निन और 6 विकेट जडेजा के खाते में गये।

Advertisment

1- पहले बल्लेबाजी का फैसला करने वाली भारतीय टीम ने पहली इनिग्स में 318 रन बनाये। जिसमें मुरली विजय(65) और पुजारा(62) की जोड़ी को छोड़ कर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाया।

2- जिसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी टीम ने न्यूजीलैंड की जोड़ी लैंथम और विलियम्सन की जोड़ी ने 110 रन जोड़ कर न्यूजीलैंड को मैच में पकड़ बनाई।

3- तभी अश्विन इस जोड़ी को तोड़ते हुए लैथम को 58 रन पर आउट किया और टीम इंडिया की मैच में वापसी कराई। यह विकेट टीम के लिए टर्निंग प्वाइंट साबित हुआ।

Advertisment

4- जीत के हीरो रहे जडेजा ने मैच की पहली इनिंग्स में जडेजा ने 5 विकेट लेकर भारत की झोली में मैच को वापस ला दिया। इसके अलावा अश्विन ने पहली पारी में 4 विकेट झटके।  अश्विन इस मैच में दूसरे सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।

5- न्यूजीलैंड की पूरी टीम पहली पारी में 262 रन पर आउट हो गयी। जिसमें सबसे ज्यादा रन विलियम्सन 75 और लैथन 58 ने बनाए।

6- भारत की दूसरी पारी में एक बार फिर से विजय 76 और पुजारा 78 रन बनाकर इस जोड़ी ने कमाल दिखाया और टीम को बेहद मजबूत स्थिति में ला खड़ा किया।

Advertisment

7- सर जडेजा ने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस देते हुए पहली पारी में 42 रन नॉटआउट और दूसरी पारी में अर्धशतक जड़ा।

8- भारत ने 377 रन बनाकर में पारी समाप्त करने की घोषणा की और न्यूजीलैंड को 434 रन का टारगेट दिया।

9- दूसरी पारी में न्यूजीलैंड की तरफ से सैंटनर 71 और रोंची 80 को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक कर खेल नहीं पाया।

Advertisment

10- भारतीय गेंदबाजी के हीरो रहे आर अश्विन ने दूसरी पारी में 6 विकेट झटके। 2 विकेट मोहम्मद शमी व 1 विकेट जडेजा के नाम रहा।

अपने ऐतिहासिक 500वें टेस्ट में भारत इस जीत के साथ ही टेस्ट रैंकिंग में पहले पायदान में पहुंच गया। सीरीज जीतने का बाद जिसका ऐलान किया जायेगा।  

Source : News Nation Bureau

Ashwin ind-vs-nz 1st Test Match India vs New Zealand 10 highlights jadeja
Advertisment
Advertisment