.

CWG 2018: टेबल टेनिस के मिक्स्ड डबल्स में भारतीय जोड़ी सिंगापुर की टीम से सेमीफाइनल में हारी

अचंता शरत कमल और मौमा दास के अलावा मनिका बत्रा और गणनसेकरन की जोड़ियों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

IANS
| Edited By :
14 Apr 2018, 03:04:50 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट:

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में टेबल टेनिस की मिश्रित युगल स्पर्धा के फाइनल में भारत का कोई प्रतिनिधित्व नहीं होगा।

भारत की दो मिश्रित युगल जोड़ियां खेलों के 10वें दिन शनिवार को सेमीफाइनल में हार गई हैं।

अचंता शरत कमल और मौमा दास के अलावा मनिका बत्रा और गणनसेकरन की जोड़ियों को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।

शरत और मौमा की जोड़ी को सिंगापुर के गाओ निंग और यू मेंग्यू की जोड़ी ने मात दी।

सिंगापुर की जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को 11-8, 9-11, 9-11, 11-7, 11-7 से शिकस्त देते हुए फाइनल में प्रवेश किया।

वहीं एक और सेमीफाइनल मैच में मनिका और साथियान की जोड़ी को इंग्लैंड के लियाम पिट्चफोर्ड और हो तिन तिन की जोड़ी ने 11-8, 12-10, 5-11, 8-11, 15-13 से मात दी।

और पढ़ें: CWG 2018/10वां दिन: मुक्केबाजी में मैरी कॉम ने जीता स्वर्ण