.

CWG 2018: टेबल टेनिस में भारतीय पुरुष टीम सेमीफाइनल में पहुंची, मलेशिया को 3-0 से दी मात

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

IANS
| Edited By :
07 Apr 2018, 10:04:54 AM (IST)

गोल्ड कोस्ट:

भारतीय पुरुष टेबल टेनिस टीम ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के तीसरे दिन शनिवार को मलेशिया को मात देकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

भारत ने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया को 3-0 से मात दी।

भारत की तरफ से अचंता शरत कमल और हरमीत देसाई ने एकल मुकाबलों में जीत हासिल की तो वहीं देसाई और साथियान ने युगल मुकाबला जीता।

पहला मैच खेलने उतरे देसाई ने ची फेंग को 11-4, 12-10, 11-6 से मात दी।

अंचता ने मुहाम्मद अशरफ हक को 33 मिनट में 11-7, 11-8, 11-6 से मात दी।

देसाई और साथियान की जोड़ी ने जावेन चूंग और ची फेंग की जोड़ी को 11-7, 11-6 से शिकस्त दे भारत को सेमीफाइनल में पहुंचाया।

और पढ़ेंः CWG 2018: लॉन बॉल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 18-17 से दी मात