.

CWG 2018: अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद 400 मीटर रेस में हारीं हीमा दास

भारतीय धावक हीमा दास यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद भी हार गईं।

IANS
| Edited By :
11 Apr 2018, 06:32:33 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट:

भारतीय धावक हीमा दास यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन बुधवार को महिलाओं की 400 मीटर स्पर्धा के फाइनल में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के बाद भी हार गईं।

फाइनल में वह 51.32 सेकेंड का समय निकालते हुए छठे स्थान पर रहीं। यह हीमा का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है, लेकिन अपना सर्वश्रेष्ठ देने के बाद भी वह पदक तक नहीं ला पाईं।

स्पर्धा का स्वर्ण बोत्सवाना की अमांताले मोंटशो के नाम रहा, जिन्होंने 50.15 सेकेंड का समय निकाला। रजत पर जैमका की अनास्तासिया ली रॉय के नाम रहा, जिन्होंने अपनी व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ देते हुए 50.57 सेकेंड का समय निकाला।

स्पर्धा का कांस्य भी जमैका की स्टफेनी मैक्पेहरसन के नाम रहा, जिन्होंने 50.93 सेकेंड का समय निकाला।

और पढ़ेंः CWG 2018: टेबल टेनिस में मौमा दास और मधुरिका पहुंची प्री-क्वार्टर फाइनल में