.

CWG 2018 : बॉक्सिंग में भारत के लिए एक और पदक हुआ पक्का, हुसामुद्दीन सेमीफाइनल में पहुंचे

भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को पुरुषों की 56 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है।

IANS
| Edited By :
10 Apr 2018, 04:01:41 PM (IST)

गोल्ड कोस्ट:

भारतीय मुक्केबाज हुसामुद्दीन मोहम्मद ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के छठे दिन मंगलवार को पुरुषों की 56 किलोग्राम स्पर्धा के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मोहम्मद ने क्वार्टर फाइनल में जाम्बिया के एवेरिस्टो मुलेंगिया को आसानी से 5-0 से मात दी।

इस जीत के साथ ही मोहम्मद ने अपने लिए कम से कम कांस्य पदक पक्का कर लिया है। 

भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद अपने विपक्षी पर हावी रहे। मुलेंगिया ज्यादा आक्रामकता में दिखे और इसी का फायदा मोहम्मद ने उठाया। उन्होंने अपने फुटवर्क का अच्छा इस्तेमाल करते हुए विपक्षी खिलाड़ी के मुक्कों को जाया किया और फिर मौका पाते ही पलटवार किया। 

सभी रेफरियों ने आम सहमति से मोहम्मद को विजेता घोषित किया। मोहम्मद सेमीफाइनल में पहुंचने वाले तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले अमित और नमन तंवर ने अंतिम-4 में जगह बनाते हुए कांस्य पदक पक्का कर लिया है। 

यह भी पढ़ें : CWG 2018: हीना सिद्धु ने भारत को दिलाया 11वां स्वर्ण पदक