.

CWG 2018: भारत की झोली में 17वां गोल्ड, 65 KG फ्रीस्टाइल में बजरंग पुनिया जीते

निशानेबाजी में तेजस्विनी सावंत ने 50 मीटर राइफल 3 (पॉजिशन्स) में गोल्ड मेडल हासिल कर लिया है। वहीं, अंजुम मुदगिल ने भी 50 मीटर राइफल 3 (पॉजिशन्स) में सिल्वर जीता।

News Nation Bureau
| Edited By :
13 Apr 2018, 07:43:24 PM (IST)

नई दिल्ली:

ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 चल रहा है। आज गेम्स का 9वां दिन है। शूटर तेजस्विनी सावंत और अनीश भानवाला के बाद अब रेसलर बजरंग पुनिया ने गोल्ड जीत लिया है।  

इसके साथ भारत की झोली में आज तीसरा और अब तक 17वां गोल्ड आया है।

भारत पदक तालिका में तीसरे नंबर पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया पहले और इंग्लैंड दूसरे नंबर पर है। भारत ने अब तक 17 गोल्ड, 10 सिल्वर और 12 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं। 

LIVE अपडेट्स:

भारतीय पुरुष हॉकी टीम लगातार तीसरी बार फाइनल में जगह बनाने से चूकी, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड ने 3-2 से मात दी 

# बॉक्सर सतीश कुमार ने सेमीफाइनल मेंदर्ज की जीत

भारत के एच एस  प्रणॉय ने पुरुष सिंगल क्वार्टरफाइनल में श्रीलंका के दिनुका करुणारत्न को 31-21, 21-6 से मात दी 

शुरुआती राउंड में अच्छे डिफेंस और आखिरी राउंड में अच्छे अटैक की बदौलत विकास ने बॉक्सिंग में फाइनल में प्रवेश किया

# भारत ने 1-0 से बढ़त बना ली है।

# भारत और श्रीलंका के बीच बैडमिंटन का मुकाबला शुरु, एच एस प्रणॉय खेल रहे हैं।

# महिला डबल्स के ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में मलेशिया ने भारत को 15-13,11-7,8-11,11-7 से हराया। सुर्तिथा मुखर्जी और पूजा की जोड़ी को यो जिंग और कीन की जोड़ी ने मात दी।

# पीवी सिंधु ने कनाडा की ब्रिटनी को 21-14, 21-17 से हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश 

# हॉकी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच सेमीफाइनल मैच शुरू 

# स्कैवश में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल ने न्यूजीलैंड के जॉली किंग और पॉल कॉल को हराकर मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में जगह बनाई।

# 97 किलो फ्रीस्टाइल पुरुष रेसलिंग: मौसम खत्री ने जीता सिल्वर मेडल

# महिला 68 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में दिव्या काकरान ने बांग्लादेश की शेरिन सुलताना को हारकर जीता ब्रॉन्ज मेडल

# महिला 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग: पूजा ढांडा ने जीता सिल्वर मेडल, नाइजीरिया की ओडुनायो ने फाइनल में दी मात

रेसलिंग में 65 किलो फ्रीस्टाइल में बजरंग पुनिया ने जीता गोल्ड मेडल

महिला 68 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग: दिव्या काकरान को नाइजीरिया की ब्लेसिंग ओबोरुडुडु ने सेमीफाइनल में हराया, अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए दिव्या का बांग्लादेश की शेरिन सुलताना से होगा मुकाबला

Divya Kakran to fight Sherin Sultana of Bangladesh for a bronze medal in women's freestyle 68kg. #GC2018Wrestling #GC2018 #IndiaAtCWG #CommonwealthGames2018 #CWG2018 pic.twitter.com/O2pjbzxRwZ

— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) April 13, 2018

# महिला 57 किग्रा फ्रीस्टाइल रेसलिंग में सेमीफाइनल में पूजा ढांडा ने कैमरून की जोसेफ एसोंबी टियाको को हराया।

# महिला 57 किलो फ्रीस्टाइल रेसलिंग में नाइजीरिया की ओडुनायो ने फाइनल में बनाई जगह 

# महिला डबल ट्रैप फाइनल्स में भारत को झटका, भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह 5वें नंबर पर रहीं। 

महिला डबल ट्रैप फाइनल्स में भारत को झटका, भारतीय शूटर श्रेयसी सिंह 5वें नंबर पर रहीं#commonweathgames2018 #CWG2018 pic.twitter.com/YWvPM0xdYl

— News State (@NewsStateHindi) April 13, 2018

बॉक्सिंग में नमन तंवर को मैन्स के 91 किलो वेट कैटेगिरी में ऑस्ट्रेलिया के जेसन से हार का सामना करना पड़ा। उन्हें तीसरा स्थान हासिल करते हुए ब्रॉन्ज मेडल मिला है। 

# भारत के शूटर अनीश ने 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में 30 प्वॉइंट्स हासिल करते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। भारत की ओर से कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 साल के अनीश सबसे युवा खिलाड़ी हैं। 

# वीरेंद्र सहवाग ने खिलाड़ियों को मेडल जीतने पर दी बधाई।

Unbelievable- #AnishBhanwala at just 15 years of age wins a Gold in 25 m rapid pistol. Congratulations Anish.
Also many congratulations to#TejaswiniSawant for the GOLD 🥇 & #AnjumMoudgil for the SILVER🥈in Women's 50m Rifle 3 Positions event. #GC2018 pic.twitter.com/VcvTpOKjkD

— Virender Sehwag (@virendersehwag) April 13, 2018

# तेजस्विनी ने कुल 457.9 अंक हासिल कर रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल पर कब्जा जमाया।

# अंजुम ने 455.7 अंकों के साथ सिल्वर मेडल जीता।

# स्कॉटलैंड की सियोनेड मिकतोश को 444.6 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ।

# शूटिंग: भारत की श्रेयसी सिंह ने महिलाओं के ट्रैप फाइनल के लिए क्वॉलिफाइ किया।

# बैडमिंटन के महिला एकल के क्वॉर्टर फाइनल में भारत की साइना नेहवाल ने कनाडा की रिचेल होंड्रिच को 21-8, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

.@NSaina wins her match 2⃣1⃣:8⃣ and 2⃣1⃣:1⃣3⃣to reach the semis, will play Kristi Gilmour from Scotland. #IndiaontheRise #GC2018 #GC2018badminton #CWG2018 pic.twitter.com/2IdKRj265x

— BAI Media (@BAI_Media) April 13, 2018

बॉक्सिंग के 60 किलो वेट कैटेगिरी के सेमीफाइनल में भारत के मनीष कौशिक ने इंग्लैंड के जेम्स मैकगिवर्न को 4-1 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

यहां पढ़ें पूरी खबर: CWG 2018: निशानेबाजी में तेजस्विनी ने भारत की झोली में डाला 15वां गोल्ड, अंजुम मोदगिल ने जीता सिल्वर 

# बैडमिंटन के मेंस सिंगल के क्वार्टर फाइनल में भारत के किदांबी श्रीकांत ने सिंगापुर के खिलाड़ी जिन रे को 21-12, 21-15 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।

पुरुष बॉक्सिंग के 46-49 किलो कैटेगिरी के सेमीफाइनल में भारत के अमित पंघल ने युगांडा के जूमा मिरो को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। 

# शूटिंग में 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल के फाइनल में भारत के नीरज कुमार को निराशा हाथ लगी। उन्हें पांचवा स्थान हासिल हुआ। 

टेबल टेनिस: मनिका बत्रा और मौमा दास की जोड़ी ने महिला युगल के सेमीफाइनल में मलेशिया के जिंग और कीन की जोड़ी को 11-4, 11-6, 11-5 से हराकर फाइनल में जगह बना ली है।

स्क्वैश में जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी ने महिला युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

# नीरज चोपड़ा और विपिन कसाना ने भाला फेंक के फाइनल के लिए क्वालिफाई कर लिया है।

महिलाओं की कुश्ती में 68 किलो वेट कैटेगिरी के ग्रुप-बी के मुकाबले में भारत की दिव्या काकरान को हार का सामना करना पड़ा। वह कनाडा की पहलवान डेनियले लैपेज से हारीं।

# अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी ने श्रीलंका की जोड़ी हसिनी और मदुशिका को 2-0 से हराकर महिला डबल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

# भारत के रेसलर बजरंग पुनिया ने 65 किलो वेट कैटगिरी के क्वॉर्टर फाइनल में नाइजीरिया के अमस डेनियल को 10-0 हराया।

ये भी पढ़ें: IPL 2018 SRH vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई को 1 विकेट से दी मात