Advertisment

CWG 2018: मुक्केबाजी में चमके नमन तंवर, क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

भारतीय पुरुष मुक्केबाज नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को 91 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम आठ में जगह बना ली है।

author-image
sankalp thakur
एडिट
New Update
CWG 2018: मुक्केबाजी में चमके नमन तंवर, क्वॉर्टर फाइनल में बनाई जगह

नमन तंवर (फाइल फोटो)

भारतीय पुरुष मुक्केबाज नमन तंवर ने 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन शुक्रवार को 91 किलोग्राम भारवर्ग के अंतिम आठ में जगह बना ली है। 

Advertisment

नमन ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए अंतिम-16 के मुकाबले में तनजानिया के हारून महांदो को मात दी। 

नमन ने हारून को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हराते हुए अगले दौर में प्रवेश किया। अगले दौर में उनका मुकाबला समोआ के फ्रेंक मासोए से होगा। 

नमन को यह मुकाबला जीतने में ज्यादा परेशानी नहीं हुई। उन्हें संयम के साथ अपने विपक्षी की गलती का इंतजार किया और उस पर पलटवार करने का मौका नहीं गंवाया।

Advertisment

तनजानियाई मुक्केबाज हड़बड़ी में नमन को मौके पर मौके देते चले गए जिसका फायदा नमन ने बखूबी उठाया। 

वर्ल्ड यूथ चैम्पियनशिप के कांस्य पदक विजेता नमन ने अपने गार्ड को नीचे रखा और अपने रिफलेक्स से हारून के मुक्कों का बचाव किया। 

नमन ने पहले राउंड से अपने विपक्षी पर दबाव बनाया और पहले ही राउंड में रेफरी को 30 सेकेंड का काउंट करना पड़ा। यहां से उन्होंने अपने दबदबे को बनाए रखा और अपने पंचों तथा शानदार फुटवर्क से हारून को दबाव में रखा। 

Advertisment

और पढ़ें: कॉमनवेल्थ गेम्स 2018: महिला वर्ग में वेटलिफ्टर साईखोम मीराबाई चानू ने भारत को दिलाया पहला स्वर्ण

Source : IANS

Naman Tanwar cwg 2018 Boxing Commonwealth Games
Advertisment
Advertisment