.

India vs Pakistan Asia Cup 2018 : रोहित-धवन की शानदार शतकीय पारी से भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा

भारत और पाकिस्तान के टीमें आज एक बार फिर एशिया कप-2018 के सुपर-4 के मैच में एक-दूसरे के सामने होंगी। दोनों टीमें बुधवार को एक मैच खेल चुकी हैं जिसमें भारत ने जीत हासिल की थी।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Sep 2018, 12:00:22 AM (IST)

दुबई:

पाकिस्तान ने दुबई अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जा रहे एशिया कप-2018 के सुपर-4 मुकाबले में पहले बल्लेबाजी कर भारत को 238 रनों का सम्मानजनक लक्ष्य दिया है। पाकिस्तान ने शुरुआती झटके के बाद संभलते हुए अच्छे स्कोर की तरफ बढ़े, लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने एक बार फिर पाकिस्तान को रोक कर रखा। 60 रनों के भीतर पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए, लेकिन शोएब मलिक और सरफराज अहमद ने पाकिस्तानी पारी को संभाला। टीम के अनुभवी बल्लेबाज शोएब मलिक ने सर्वाधिक 78 रन बनाए। मलिक के अलावा कप्तान सरफराज अहमद ने 44, फखर जमान ने 31 और आसिफ अली ने 30 रन का योगदान दिया।

हालांकि कप्तान सरफराज के आउट होने के बाद दोबारा भारतीय गेंदबाज पूरी तरीके से विपक्षी बल्लेबाजों पर हावी हो गई। भारत की तरफ से कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ने दो-दो विकेट लिए।

टूर्नामेंट में दोनों टीमें इससे पहले बुधवार को आमने-सामने हुई थी, जहां भारत ने आठ विकेट से मैच जीता था। आज के मैच में जो टीम जीत दर्ज करेगी वह फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लेगी।

LIVE UPDATES: 

# एशिया कप 2018 में भारत की लगातार चौथी जीत

भारत ने पाकिस्तान को 9 विकेट से रौंदा, 39.3 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 238/1

37 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 229/1

# 36 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 221/1, जीत के लिए चाहिए 17 रन

रोहित शर्मा ने भी लगाया शानदार शतक, वनडे करियर का 19वां शतक

# भारत को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 28 रन, 34 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 211/1

# लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय ओपनिंग जोड़ी शिखर धवन और रोहित शर्मा की रिकॉर्ड साझेदारी 

शतक मारने के बाद रन आउट हुए धवन, पाकिस्तान को मिली पहली सफलता, शिखर धवन ने बनाया 114 रन

शिखर धवन का शानदार शतक, वनडे क्रिकेट का 15वां शतक

# रोहित शर्मा के एकदिवसीय क्रिकेट में 7,000 रन पूरे

# 30 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 179/0, रोहित शर्मा भी शतक के करीब पहुंचे

# धवन शतक के करीब, 28 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 164/0

# 26 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 152/0

24 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 131/0, भारत को जीत के लिए चाहिए 107 रन

# 22 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 119/0

# रोहित शर्मा का भी अर्द्धशतक, एकदिवसीय मैचों में 37वां अर्द्धशतक

Fluent half century for captain @ImRo45 as #TeamIndia look comfortable in the run-chase #INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/6RkguKP5uK

— BCCI (@BCCI) September 23, 2018

भारत का स्कोर 100 के पार, 20 ओवर के बाद भारत का स्कोर- 107/0

# शिखर धवन ने पूरा किया 26वां एकदिवसीय अर्द्धशतक, 18 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 91/0

16 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 75/0

# शिखर धवन अर्द्धशतक के करीब, 14 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 67/0

# 12 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 62/0

# 10 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 53/0

# भारत का स्कोर 50 पहुंचा, फिर से चली ओपनिंग जोड़ी

50-run opening stand between @ImRo45 and @SDhawan25. The pair looking well settled at the moment #TeamIndia #INDvsPAK #AsiaCup pic.twitter.com/tvnwwHQjov

— BCCI (@BCCI) September 23, 2018

# शिखर धवन का धमाका, 7 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 38/0

# भारत की अच्छी शुरुआत, 5 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 23/0

3 ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 14/0

# एक ओवर के बाद भारतीय टीम का स्कोर- 6/0

# भारतीय टीम बल्लेबाजी के लिए तैयार, रोहित शर्मा और शिखर धवन क्रीज पर आए

पाकिस्तान ने भारत को दिया 238 रनों का लक्ष्य, 50 ओवर खत्म होने के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 237/7

Pakistan score 237 in 50 overs#TeamIndia require 238 to win
The chase in a bit #INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/jPx3BQ4YY1

— BCCI (@BCCI) September 23, 2018

पाकिस्तान को सातवां झटका लगा, शादाब खान बोल्ड, बुमराह के खाते में विकेट

# 48 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 225/6

# 46 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 213/6

# 44वें ओवर में पाकिस्तान को लगा छठा झटका, आसिफ लौटे पवेलियन

# 43 वें ओवर में पाकिस्तान को लगा पांचवां झटका, 78 पर मलिक आउट

# पाकिस्तान का स्कोर 200 पहुंचा

2⃣0⃣0⃣ 🆙
Pakistan: 200/4 (43.1 ov). Live Updates: https://t.co/cs5ybCgolH #INDvPAK #AsiaCup2018 #HarSaansMeinBolo pic.twitter.com/l5sa49iTs5

— PCB Official (@TheRealPCB) September 23, 2018

# 42वें ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर -193/4

# 42वें ओवर में मलिक ने मारे 2 छक्का और एक चौका

40 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 169/4

पाकिस्तान का चौथा विकेट गिरा, सरफराज 50 बनाने से चूके, कुलदीप यादव ने लिया विकेट

# शोएब मलिक ने जडेजा को लगाया शानदार छक्का, 38 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 160/3

35 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 141/3

# शोएब मलिक का शानदार अर्द्धशतक, पाकिस्तान की पारी को संभाला

# एक बार फिर भुवनेेश्वर गेंदबाजी के लिए आए, शानदार ओवर, 34 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 138/3

32 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 132/3

# 30 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 116/3

28 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 108/3

पाकिस्तान का स्कोर 100 के पार, मलिक और सरफराज ने संभाली पारी

# 26 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 96/3

# दोनों बल्लेबाजों ने धीमे तरीके से ही सही, लेकिन पारी को संभाल लिया है

24 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 90/3

# 22 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 82/3

# सरफराज अहमद और शोएब मलिक पर पारी को संभालने की पूरी जिम्मेदारी, 20 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 71/3

18 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 64/3

# शोएब मलिक बल्लेबाजी के लिए आए, 16 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 58/3

3 down after 16 overs. #TeamIndia on the charge at the moment #INDvPAK #AsiaCup pic.twitter.com/kxVmkikUFr

— BCCI (@BCCI) September 23, 2018

पाकिस्तान को तीसरा झटका, बाबर आजम रन आउट होकर पवेलियन लौटे

15 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 56/2

पाकिस्तान को दूसरा झटका, फखर जमन भी आउट हुए

14 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 50/1

# 12 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 35/1

# भारतीय गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को बांधकर रख लिया है, 10 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 28/1

पाकिस्तान को पहला झटका, चहल ने लिया विकेट, 8 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 24/1

# पाकिस्तान की धीमी शुरुआत, 6 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 20/0

# 4 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 12/0

# जसप्रीत बुमराह का शानदार मेडन ओवर, 2 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 7/0

# 1 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 7/0

# भुवनेश्वर कुमार गेंदबाजी के लिए आए, इमाम उल हक और फखर जमन बल्लेबाजी के लिए

पाकिस्तान ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी का फैसला, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं

Pakistan wins the toss and elects to bat first against #TeamIndia.#INDvPAK pic.twitter.com/JHLqnR2Uf0

— BCCI (@BCCI) September 23, 2018

टीमें :

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन (उपकप्तान), अंबाती रायडू, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी, दिनेश कार्तिक, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह।

पाकिस्तान : सरफराज अहमद (कप्तान), आसिफ अली, बाबर आजम, फखर जमन, हसन अली, इमाम उल हक, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शोएब मलिक।