.

India vs Pakistan, Asia Cup 2018: भारत को लगा झटका, हार्दिक पांड्या हुए चोटिल, मैदान से बाहर

एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए अचानक से मैदान पर लेट गए.

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Sep 2018, 07:23:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

एशिया कप 2018 में भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे मैच में भारतीय टीम के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या चोटिल हो गए. हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करते हुए अचानक से मैदान पर लेट गए. पारी के 18वें ओवर में गेंदबाजी करते हुए अपने फॉलो थ्रू के दौरान हार्दिक पांड्या मैदान पर गिरे और दर्द से कराहने लगे.

पांड्या को क्या चोट आई है, इसके बारे में अभी साफ पता नहीं लग पाया है. पहली खबर यही आ रही है कि मैदान पर गर्मी की वजह से उनको क्रैंप आए हैं और उनके कूल्हे की मांसपेशियों में खिंचाव है. भारतीय टीम के लिए ये बहुत ही बुरी खबर है, उम्मीद की जा रही है कि हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी करने आएं.

बीसीसीआई ने जानकारी देते हुए कहा कि अभी हार्दिक पांड्या की जगह मनीष पांडेय को मैदान पर लाया गया है.