.

LIVE: राफेल मुद्दे पर JPC जांच से मोदी सरकार ने किया इनकार, कहा डील से SC संतुष्ट

संशोधित तीन तलाक विधेयक पर सोमवार को राज्यसभा में चर्चा नहीं शुरू हो सकी, क्योंकि विपक्ष इसे प्रवर समिति के पास भेजने की मांग पर अड़ा रहा.

News Nation Bureau
| Edited By :
02 Jan 2019, 04:06:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के (अन्नाद्रमुक) सदस्यों के हंगामे के चलते राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार को बार-बार बाधित हुई और दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई. कर्नाटक में कावेरी नदी पर प्रस्तावित एक बांध के निर्माण का विरोध कर रहे अन्नाद्रमुक सदस्य सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सभापति के आसन के पास पहुंच गए. 

उन लोगों ने प्लाकार्ड थाम रखा था और नारेबाजी कर रहे थे. सभापति एम. वेंकैया नायडू ने हंगामा कर रहे नेताओं के नाम लिए और उनसे कहा कि वे उन्हें कार्रवाई करने के लिए मजबूर नहीं करें. 

उन्होंने शून्य काल का संचालन करने की कोशिश की लेकिन हंगामा नहीं थमा, नायडू ने फिर 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. 

कार्यवाही जब पूर्वाह्न 11.40 बजे दोबारा शुरू हुई तो फिर हंगामा होने लगा और दोपहर 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई. 

और पढ़ें- राम मंदिर को लेकर बोली VHP, हिन्दू समाज अनंत काल तक कोर्ट के फैसले का नहीं कर सकता इंतजार

दोपहर 12 बजे प्रश्नकाल शुरू होते ही फिर से सांसद हंगामा और नारेबाजी करने लगे. सभापति ने फिर दोपहर दो बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी. 

15:09 (IST)

वित्त मंत्री के बयान के दौरान उनपर कागज़ के जहाज़ बनाकर उड़ाए गए. जिसके बाद लोकसभा की कार्यवाही 3:30 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

15:09 (IST)

वह ऑडियो टेप फर्जी है तभी तो राहुल गांधी उसकी सत्यता की जिम्मेदारी लेने से घबरा रहे हैं। फ्रांस ने ओलांद का बयान भी खारिज कर दिया हैः अरुण जेटली

15:09 (IST)

इस देश में कुछ परिवार ऐसे हैं जिनको पैसे का गणित तो समझ में आता है लेकिन देश की सुरक्षा का गणित समझ नहीं आता हैः अरुण जेटली

14:59 (IST)

यूपीए ने देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया है. देश के तीन बड़े घोटालें में एक ही परिवार का नाम आया है.- अरुण जेटली   

14:57 (IST)

देश की सुरक्षा के लिए राफेल डील ज़रूरी था, वायुसेना ने इसकी मांग की थी. राफेल को लेकर तय प्रक्रिया के तहत ही डील हुई है.- अरुण जेटली 

14:48 (IST)

राहुल गांधी ने फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद से बातचीत का हवाला देते हुए बयान को लोगों के सामने तोड़-मरोड़ कर रखा. - अरुण जेटली 

14:47 (IST)

पिछले 6 महीने में राफेल को लेकर काफी कहानी गढ़ी गई है. कांग्रेस ने लोगों से झूठ बोला है. राहुल को विमान की समझ भी नहीं.- अरुण जेटली

14:45 (IST)

राहुल के आरोप का जवाब देते हुए वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस सुप्रीम कोर्ट के फ़ैसले पर सवाल उठा रही है. आज कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में जो कुछ कहा है उससे लोगों को निराशा हुई है. 

14:43 (IST)

यूपीए ने 526 करोड़ रुपये में एक विमान की डील की थी. सरकार ने 526 करोड़ से बढ़ाकर इसे 1600 करोड़ रुपये क्यों कर दिया?- राहुल गांधी

14:42 (IST)

राफेल डील से एचएएल (हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड) को क्यों बाहर निकाला गया और इसमें 126 विमान से घटाकर 36 विमान का सौदा क्यों किया गया?- राहुल गांधी

14:28 (IST)

राहुल गांधी ने सदन के अंदर ऑडियो क्लिप सुनाने की मांग की लेकिन अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने मना कर दिया. सुमित्रा महाजन ने कहा कि सदन में कोई रिकॉर्डिंग नहीं सुना सकता है. 

14:28 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष ने लोकसभा में एक बार फिर राफेल को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया कि अब तक एक भी राफेल क्यों नहीं आया.

14:26 (IST)

राफेल मुद्दे पर हंगामे के बाद सात मिनट के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित.

 

14:25 (IST)

पीएम मोदी ने इंटरव्यू में कहा कि राफेल मुद्दे को लेकर उपर कोई व्यक्तिगत आरोप नहीं लगा है. जबकि पूरा देश पीएम मोदी से सीधा सवाल पूछ रहा है.- राहुल गांधी

11:28 (IST)

कावेरी मुद्दे पर AIDMK के सांसद राज्यसभा में प्रदर्शन करते हुए.

11:22 (IST)

राज्यसभा सभापति एम वेंकैया नायडु ने सदन को फटकार लगाते हुए कहा कि लोग हम पर हंस रहे हैं, सदन में चर्चा होना जरूरी है. कृप्या करके इसे अर्थपूर्ण तरीके से चलने में मदद करें.

11:19 (IST)

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी आज राफेल मुद्दे पर लोकसबा में होने वाली चर्चा में भाग लेंगे.  

11:18 (IST)

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही AIADMK (ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम) नेताओं ने कावेरी मुद्दे को लेकर पार्लियामेंट परिसर के अंदर स्थित महात्मा गांधी की मूर्ति के पास खड़े होकर प्रदर्शन किया.