.

XIAOMI MI MIX 2 स्मार्टफोन भारत में मंगलवार को होगा लॉन्च, जानिए इसके फीचर्स

चीनी कंपनी का शाओमी एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन भारत में मंगलवार को लॉन्च होने वाला है।

News Nation Bureau
| Edited By :
09 Oct 2017, 08:19:54 PM (IST)

नई दिल्ली:

चीनी कंपनी का शाओमी एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन का इंतजार करने वाले यूजर्स के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन भारत में मंगलवार को लॉन्च होने वाला है। फोन की लॉन्चिंग दिल्ली में सुबह 11:30 बजे से होगी।

एमआई मिक्स 2 स्मार्टफोन में हाल ही में लॉन्च हुए एपल के आईफोन X के जैसी डिस्प्ले दी गई है। एमआई मिक्स 2 भारत में शाओमी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन होगा। इस स्मार्टफोन में 3400mah की बैटरी होगी।

इस स्मार्टफोन में सिरेमिक की बॉडी होगी, वहीं इसमें बेजल लैस डिस्प्ले भी होगी। इसकी सबसे खास बात है कि इस फोन का फ्रंट कैमरा फोन के बॉटम में दिया गया है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का होगा। एमआई मिक्स 2 को भारत में ऐसे टाइम पर लॉन्च किया जा रहा है जब ज्यादातर कंपनियां बेजल लैस फोन लॉन्च कर रही हैं।

इस स्मार्टफोन की बिक्री फ्लिपकार्ट पर ऑनलाइन होगी। इसकी जानकारी खुद फ्लिपकार्ट ने दी है।

मिक्स 2 के जीबी रेम और 64 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 3,299 यूआन (करीब 32,000 रुपये) है। इसके 6 जीबी रेम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 3,599 यूआन (करीब 35,000 रुपये) है।

वहीं इसके 6 जीबी रैम और 256 जीबी इंटरनल मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 3,999 यूआन (करीब 39,000 रुपये) है। मिक्स 2 स्मार्टफोन 8 जीबी रेम और 128 जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ आएगा।

और पढ़ेंः Google Pixel 2 ड्राइविंग के दौरान खुद शुरू कर देता है 'डीएनडी' मोड