.

Xiaomi भारतीय बाजार में ला रहा है नया स्मार्टफोन

खबरों की माने तो Xiaomi भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं। यह स्मार्टपोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन को खासकर भारत के लिए बनाया जाता है।

News Nation Bureau
| Edited By :
10 Jul 2018, 10:38:00 AM (IST)

नई दिल्ली:

खबरों की माने तो Xiaomi भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लाने की तैयारी में हैं। यह स्मार्टपोन स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन को खासकर भारत के लिए बनाया जा रहा है।

इससे पहले Xiaomi ने स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर से लैस Mi 8, Mi 8 Explorer Edition, Mi Mix 2S और Black Shark लॉन्च कर चुकी है। इन चारो फोन में से कोई भी फोन भारतीय बाजार में नहीं लॉन्च किया गया है।

बताया जा रहा है कि जो फोन भारतीय बाजार के लिए Xiaomi बना रहा है उसका कोडनेम 'Beryllium' है।

इस फोन को लेकर कुछ जानकारियां लीक हुई है।

1-इस स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर होगा।

2-यह फोन एंड्रॉयड 8.1 पर आधारित मीयूआई के साथ आएगा।

3-स्मार्टफोन में नॉच वाला 18:9 एलसीडी डिस्प्ले होगी।

4-फोन में 4000 एमएएच की बैटरी होगी।

5-इसमें ऑप्टिकल ज़ूम सपोर्ट के साथ डुअल कैमरा सेटअप होगा।

और पढ़ें: थाईलैंड में दूसरे दिन गुफा से बच्चों को बाहर निकालने के लिए बचाव अभियान हुआ शुरू