.

शिआन 25 जनवरी तक सभी उच्च, मध्यम जोखिम वाले क्षेत्रों को हटाएगा

शिआन 25 जनवरी तक सभी उच्च, मध्यम जोखिम वाले क्षेत्रों को हटाएगा

IANS
| Edited By :
23 Jan 2022, 11:55:01 AM (IST)

शिआन: चीन के पश्चिमोत्तर शहर शिआन में 25 जनवरी को कोरोना के लिए उच्च और मध्यम जोखिम वाले सभी क्षेत्रों को समाप्त करने की उम्मीद है, बशर्ते इससे पहले कोई विशेष परिस्थिति खड़ी न हो। ये जानकारी एक सरकारी अधिकारी ने दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, शिआन नगरपालिका सरकार के उप महासचिव झांग फेंघु ने शनिवार को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि विशेषज्ञों के अध्ययन और मूल्यांकन के बाद ये संभावना जताई गई है।

झांग ने कहा, अगर ये संभावना सही होती है तो प्राचीन शहर, विश्व प्रसिद्ध टेराकोटा योद्धाओं के घर के अधिकांश क्षेत्रों में नियमित रोकथाम और नियंत्रण फिर से शुरू किया जाएगाा ।

शिआन में वर्तमान में दो मध्यम-जोखिम वाले क्षेत्र और एक उच्च-जोखिम वाला क्षेत्र है।

शहर में शनिवार दोपहर 12 बजे तक कोरोना के 2,053 स्थानीय मामले सामने आए, जिसमें से 1,667 रिकवर हुए हैं।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.