.

ईरान में कोरोनावायरस के 16,654 नए मामले सामने आए

ईरान में कोरोनावायरस के 16,654 नए मामले सामने आए

IANS
| Edited By :
12 Sep 2021, 12:25:01 PM (IST)

तेहरान: ईरान में स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कोविड-19 के 16,654 नए मामले दर्ज किए, जिससे देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5,275,567 हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ईरान के स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा मंत्रालय द्वारा अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित एक ब्रीफिंग के अनुसार, महामारी ने अब तक देश में 113,824 लोगों की जान ले ली है, 24 घंटे में 444 नई मौतें दर्ज की गई हैं।

मंत्रालय ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर कहा कि देश भर में कुल 4,538,419 लोग बीमारी से उबर चुके हैं या उन्हें अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है, जबकि 7,347 लोग गहन चिकित्सा इकाइयों में हैं।

शनिवार तक 22,149,180 ईरानियों को कोविड -19 वैक्सीन की पहली खुराक मिल चुकी है, जबकि 11,777,896 ने दो खुराक ली हैं।

ईरान हाल ही में कोविड के डेल्टा वेरिएंट का सामना कर रहा है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.