.

सोनी इंडिया ने 'स्मार्ट' ऑडियो सिस्टम किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स

सोनी इंडिया ने सोमवार को नया उच्च क्षमता वाला पोर्टेबल होम ऑडियो सिस्टम 33,990 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया गया।

IANS
| Edited By :
10 Jul 2017, 06:47:40 PM (IST)

नई दिल्ली:

सोनी इंडिया ने सोमवार को नया उच्च क्षमता वाला पोर्टेबल होम ऑडियो सिस्टम 33,990 रुपये में भारतीय बाजार में लांच किया गया। यह उत्पाद सभी सोनी केंद्रों तथा प्रमुख इलेक्ट्रॉनिक्स स्टोर्स पर 13 जुलाई से उपलब्ध होगा।

'एमएचसी-वी50डी' नवीनतम मोशल कंट्रोल प्रौद्योगिकी से लैस है जिससे ट्रैक का प्रबंधन किया जा सकता है।

इस स्मार्ट प्रौद्योगिकी की मदद से स्मार्टफोन को दायें या बायें हिलाकर ट्रैक को बदला जा सकता है तथा पसंदीदा ट्रैक को बजाया या रोका जा सकता है और आवाज की तीव्रता को भी कम-ज्यादा किया जा सकता है।

और पढ़ेंः मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन 12 जुलाई को होगा लांच, जानिए इसके फीचर्स के बारे में

यह स्पीकर सोनी के वन वॉक्स ऑडियो सिस्टम से जुड़कर आवाज को परिवर्धित कर देता है तथा उच्च क्षमता वाली ऑडियो चेन प्रभाव उत्पन्न करता है।

कंपनी ने बताया कि इस फीचर के एकॉस्टिक अनुभव बढ़ाने तथा शक्तिशाली आवाज मुहैया कराने के लिए डिजाइन किया गया है।