.

दक्षिण कोरिया में एक और रोगजनक बर्ड फ्लू मामला

दक्षिण कोरिया में एक और रोगजनक बर्ड फ्लू मामला

IANS
| Edited By :
20 Nov 2021, 05:45:01 PM (IST)

सियोल: दक्षिण कोरिया ने दक्षिण-पश्चिमी क्षेत्र में एक स्थानीय बतख फार्म से अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा के एक और मामले की पुष्टि की, जो इस मौसम में सामने आया छठा मामला है। इसकी जानकारी कृषि मंत्रालय ने शनिवार को दी।

कृषि, खाद्य और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के अनुसार, सियोल से लगभग 400 किलोमीटर दक्षिण में एक काउंटी, गंगजिन के खेत में उसके पोल्ट्री के नियमित निरीक्षण की प्रक्रिया में एच5एन1 का अत्यधिक रोगजनक स्ट्रेन मिला है।

इसमें कहा गया कि अधिकारी एक निवारक कदम के रूप में वहां उठाए जा रहे लगभग 24,000 बत्तखों को मार रहे हैं और खेत की घेराबंदी करते हुए अन्य क्वारंटीन उपायों को लागू कर रहे हैं।

योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि अत्यधिक रोगजनक एवियन इन्फ्लूएंजा पक्षियों के बीच बहुत संक्रामक है और विशेष रूप से घरेलू पोल्ट्री में गंभीर बीमारी और यहां तक कि मौत का कारण बन सकता है।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ न्यूज नेशन टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.