.

Reliance Jio 4G Phone की प्री बुकिंग शुरू, ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

हाल में ही रिलायंस जियो ने अपना 4जी फीचर फोन लॉन्च किया है। यह फोन कंपनी 0 रुपये में लोगों को दे रही है। आज से इस फोन के लिए प्री बुकिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं।

News Nation Bureau
| Edited By :
24 Jul 2017, 12:18:08 PM (IST)

नई दिल्ली:

हाल में ही रिलायंस जियो ने अपना फ्री 4जी फीचर फोन लॉन्च किया था। यह फोन कंपनी 0 रुपये में लोगों को दे रही है। आज से इस फोन के लिए प्री बुकिंग रजिस्ट्रेशन शुरू हो गए हैं। कंपनी ने शर्इत रखी है कि इस फोन को खरीदने के लिए 1,500 रुपये की सिक्योरिटी मनी देनी होगी जो बाद में वापस कर दिया जाएगा।

कैसे करें प्री बुकिंग रजिस्ट्रेशन

1- www.jio.com पर जाएं और Keep me posted लिंक पर क्लिक करें।
2- दूसरे पेज पर डिटेल्स भरें जैसे आपका नाम, आखरी नाम और पोन नंबर आदि।
3- Submit पर क्लिक कर दें।
4-आपके पास कन्फर्मेशन एसएमएस आएगा।

और पढ़ें: 0 रुपए में लॉन्च हुआ रिलायंस JioPhone तो ट्विटर पर लोगों का रहा ऐसा रिएक्शन

कंपनी का दावा है कि लोगों के लिए हर हफ्ते 50 लाख फोन दिए जाएंगे। जियो फोन यूजर को टेस्टिंग के लिए 15 अगस्त को मिलेगा फोन।