.

एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 7 किया लॉन्च, जानिए फीचर और कीमत

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7 चीन में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने नोकिया 8, नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 लॉन्च किया था।

News Nation Bureau
| Edited By :
19 Oct 2017, 02:29:05 PM (IST)

नई दिल्ली:

एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 7 चीन में लॉन्च कर दिया है। इससे पहले कंपनी ने नोकिया 8, नोकिया 6, नोकिया 5 और नोकिया 3 लॉन्च किया था। इस फोन की बिक्री 24 अक्टूबर से होगी। इस फोन की कीमत लगभग 24,731 रुपये होगी।

नोकिया 8 के बाद कंपनी का यह ऐसा पहला स्मार्टफोन है जिसमें 'बोदी' कैमरा दिया गया है। इस कैमरे की मदद से फ्रंट और रियर कैमरा एकसाथ इमेज कैप्चर कर सकते हैं।

इस फोन का फ्रेम ऐल्युमिनियम का है । इसका 5.2 इंच एलसीडी डिस्प्ले है। इस फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। Qualcomm Snapdragon 630 प्रोसेसर का है। फोन में 4 जीबी रैम है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.1.1 नूगा काम करेगा। इसमें 16 मेगापिक्सत रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।

नोकिया 7 दो कलर ग्लॉस ब्लैक और मैट वाइट में मिलेगा। भारत में इस फोन के लॉन्च होने का अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है।